Ex Drone Kaushal: इंडियन आर्मी की ताकत से तो पूरी दुनिया वाकिफ है, जब उसके कौशल की बात होती है तो भारतीय सैनिक हर पहलुओं पर खरे उतरते हैं. ऐसे ही कुछ दृश्य सटीकता और नियंत्रण की सीमाओं को पार करते हुए सामने आए हैं. गजराज कॉप्स (Gajraj Corps) के वीर एक हाई-ऑक्टेन 7-दिवसीय ड्रोन चैलेंज में अग्रिम क्षेत्रों में भाग लेंगे. इसमें तीव्र गति वाले मोड़, विशेष उड़ान कौशल और अत्याधुनिक तकनीकी अनुकूलन की परीक्षा ली जाएगी.