Cloudburst Explained: हर साल मानसून में बादल फटने (Cloudburst) की खबरें पहाड़ों से तबाही और मातम लाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बादल असल में फटता ही नहीं है? तो फिर यह आसमानी आफत है क्या? इस वीडियो में हम बादल फटने का हर रहस्य खोलेंगे. क्या है बादल का फटना, क्या यह गुब्बारे की तरह फटता है? बादल क्यों और कैसे फटता है? समझिए नमी, रुकावट और संघनन का पूरा विज्ञान. पहाड़ों पर ही क्यों ज़्यादातर घटनाएं होती हैं? सबसे बड़ा सवाल कि जब हम चांद-मंगल पर पहुंच गए, तो इसका सटीक पूर्वानुमान क्यों नामुमकिन है? क्यों बढ़ रही हैं ये घटनाएं? समझिए जलवायु परिवर्तन और इंसानी गलतियों की भूमिका.. यह वीडियो सिर्फ एक प्राकृतिक आपदा की कहानी नहीं, बल्कि विज्ञान, भूगोल और इंसानी गलतियों का एक खतरनाक कॉकटेल है. अगर आप पहाड़ों से प्यार करते हैं या कभी वहां घूमने जाते हैं, तो यह जानकारी आपकी जान बचा सकती है.