राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मंगलवार को जयपुर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. हाल ही में राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हुए हैं और चुनाव के ठीक बाद इस हत्या ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर करणी सेना क्या है. ये कैसे काम करती है. आइए बताते हैं.