अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के 'One Big Beautiful Bill' ने एक नया राजनीतिक भूचाल ला दिया है, जिसने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को भी सीधे उनके खिलाफ खड़ा कर दिया है. यह बिल अमेरिका के मध्यम वर्ग और कामगारों को टैक्स में भारी कटौती का वादा करता है, जिसमें टिप और ओवरटाइम आय को टैक्स-फ्री करना शामिल है. साथ ही, परिवारों के लिए चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को भी दोगुना करने का प्रस्ताव है. लेकिन इस "खूबसूरत" तस्वीर का एक दूसरा, स्याह पहलू भी है. इस बिल की फंडिंग के लिए अमेरिकी नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा, खासकर हेल्थकेयर और स्टूडेंट लोन में भारी कटौती की जाएगी. अनुमान है कि इस बिल के कारण 1.7 करोड़ लोग अपना स्वास्थ्य बीमा खो सकते हैं और छात्रों पर कर्ज का बोझ और बढ़ जाएगा. इसी वजह से एलन मस्क ने इसे "गुलामी का बिल" (Slavery Bill) करार दिया है और दावा किया है कि यह अमेरिका पर ट्रिलियन डॉलर का कर्ज चढ़ा देगा. जानिए क्या है यह पूरा विवाद और क्या यह बिल अमेरिका के लिए एक मास्टरस्ट्रोक है या कर्ज का टाइम बम?