trendingVideos1zeeHindustan2841563
Videos

कौन थे हेमम नीलमणि सिंह? जिनके कारण मणिपुर के युवा बोलते हैं हिंदी, अमित शाह ने बताई वो कहानी

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मणिपुर दौरे का एक यादगार और प्रेरणादायक किस्सा साझा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार मणिपुर गए और वहां के युवाओं को फर्राटेदार हिंदी बोलते सुना, तो वह चकित रह गए. इस भाषाई एकता के पीछे का राज थे हेमम नीलमणि सिंह, एक गुमनाम नायक जिन्होंने अपना पूरा जीवन मणिपुर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया. अमित शाह ने यह भी बताया कि कैसे हेमम नीलमणि सिंह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आह्वान पर आज़ाद हिंद फ़ौज में शामिल हुए और अपनी सारी संपत्ति देश के लिए दान कर दी. इस वीडियो में सुनिए, अमित शाह का मणिपुर से जुड़ा अनसुना किस्सा.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More