इंसाफ के लिए लड़ते-लड़ते एक बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. यह कहानी ओडिशा के बालासोर की उस बहादुर छात्रा की है, जिसे सिस्टम की लापरवाही ने खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया. फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की इस छात्रा ने अपने HOD समीर कुमार साहू पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. शिकायत की, धरना दिया, सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी आवाज अनसुनी कर दी गई. अंत में उसने कॉलेज के गेट पर आत्मदाह कर लिया और तीन दिन तक जिदगी की जंग लड़ने के बाद AIIMS में दम तोड़ दिया. इस वीडियो में हम आपको सारा माजरा बता रहे हैं.