ब्रिटेन का सबसे एडवांस, 900 करोड़ का F-35B फाइटर जेट पिछले 22 दिनों से भारत में 'कैद' है. और अब तो लोग इसके पार्किंग चार्ज में कोहिनूर हीरा मांग रहे हैं! आखिर आसमान का यह सिकंदर भारत की जमीन पर क्यों बेबस है? 14 जून को खराब मौसम के कारण इस ब्रिटिश F-35B जेट ने केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी. लेकिन जब वापसी का समय आया, तो एक बड़ी तकनीकी खराबी (Hydraulic Failure) सामने आ गई. अब ब्रिटेन से एक्सपर्ट्स की टीम भारत पहुंची है और यह तय करेगी कि क्या इस टॉप-सीक्रेट जेट को भारत में ही खोला जाएगा या टुकड़ों में वापस ले जाया जाएगा. इस वीडियो में पूरी दिलचस्प कहानी देखें.