पाकिस्तान के बाद अब क्या बांग्लादेश की बारी है? भारत ने सिंधु जल समझौते पर कड़ा रुख अपनाने के बाद अब 30 साल पुरानी गंगा जल संधि (Ganga Water Treaty 1996) की समीक्षा करने का फैसला किया है. यह संधि 2026 में समाप्त हो रही है और भारत इसमें बड़े बदलाव चाहता है. इस वीडियो में हम आपको आसान भाषा में समझा रहे हैं कि खिर गंगा जल संधि 1996 है क्या? फरक्का बैराज से पानी का बंटवारा कैसे होता है? संधि का वो 'गारंटी क्लॉज' क्या है जो 30 सालों से भारत के लिए सिरदर्द बना हुआ है? भारत अब इस संधि को क्यों बदलना चाहता है? इस बदलाव का बांग्लादेश पर क्या असर होगा और आगे क्या हो सकता है? यह मामला सिर्फ पानी का नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया की बदलती भू-राजनीति और भारत की नई 'Assertive' विदेश नीति का प्रतीक है. देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए कि 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच बातचीत की मेज पर क्या होने वाला है.