एक ट्वीट... और भारत के व्यापार जगत में भूचाल! अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 अगस्त से भारत से आने वाले हर सामान पर 25% का भारी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी, साथ ही एक अज्ञात "पेनल्टी" की भी धमकी दी है. आखिर क्यों दोस्त कहने वाले ट्रम्प ने भारत पर इतना बड़ा व्यापारिक हमला किया? इस वीडियो में हम करेंगे इसका पूरा विश्लेषण. ट्रम्प का ऐलान क्या है? 25% टैरिफ और पेनल्टी का पूरा मतलब, क्यों लगाया गया टैरिफ? भारत के ऊंचे टैक्स, रूस से तेल खरीदने और BRICS की सदस्यता पर ट्रम्प के आरोप. किन सेक्टर्स पर पड़ेगा सबसे ज़्यादा असर? जेम्स एंड ज्वेलरी (Gems & Jewellery), फार्मा (Pharma), कपड़ा उद्योग (Textiles), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics & Smartphones), आपकी जेब पर क्या असर होगा? पेट्रोल-डीजल की कीमतों और शेयर बाज़ार पर संभावित प्रभाव. अब आगे क्या? भारत सरकार का अगला कदम क्या हो सकता है? क्या यह एक नए ट्रेड वॉर की शुरुआत है या सिर्फ बातचीत के लिए दबाव बनाने की रणनीति? इस वीडियो में सबकुछ जानिए.