मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित नए 'कैप्स कैफे' पर खालिस्तानी आतंकियों ने हमला किया है, जिससे मनोरंजन जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हड़कंप मच गया है. हाल ही में एक हमलावर ने कार से कैफे पर 9 गोलियां चलाई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कैफे की टीम ने एक भावुक बयान जारी कर कहा, "हमने खुशी लाने के लिए यह कैफे खोला था. इस सपने के साथ हिंसा होना दिल दहला देने वाला है, लेकिन हम हार नहीं मान रहे." अब सवाल है कि क्यों हुआ कपिल शर्मा के कैफे पर हमला? इस हमले की जिम्मेदारी NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. लाडी का दावा है कि यह हमला कपिल शर्मा द्वारा एक कॉमेडी शो में निहंग सिखों के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया है. आतंकी ने कपिल से सार्वजनिक माफी की मांग की है और माफी न मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. आपको इस वीडियो में बताते हैं कि आखिर कौन है आतंकी हरजीत सिंह लाडी?