जब 1000 करोड़ रुपये का ब्रिटिश F-35 फाइटर जेट भारत के केरल में अचानक उतरा, तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये एक 'बिन बुलाया मेहमान' 37 दिनों तक 'कैद' हो जाएगा. यह सिर्फ एक इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी, यह एक अंतरराष्ट्रीय मिशन की कहानी है, जिसमें दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमान के पुर्जे-पुर्जे अलग करने की नौबत आ गई थी. इस वीडियो में जानिए F-35B फाइटर जेट की 37 दिनों की वो अनसुनी कहानी, जब वह खराब मौसम और तकनीकी गड़बड़ी के कारण केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरने को मजबूर हो गया. यह कहानी दिखाती है कि कैसे एक संकट दोस्ती और सहयोग का एक सुनहरा मौका बन सकता है.