क्या शशि थरूर अब कांग्रेस में 'अंदर के आदमी' नहीं रहे? यह सवाल तब खड़ा हुआ जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने सार्वजनिक रूप से कह दिया कि शशि थरूर "हम में से एक" नहीं हैं. इस बयान ने कांग्रेस के भीतर की फूट को सतह पर ला दिया है. यह विवाद थरूर के "राष्ट्र पहले" रुख के कारण गहरा गया है, खासकर जब उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर केंद्र सरकार का समर्थन किया. अब उन्हें पार्टी कार्यक्रमों से भी बाहर रखने की धमकी दी जा रही है.