trendingVideos1zeeHindustan2867197
Videos

भारत बन रहा दुनिया का 'Health Hub'! Zee Bharat के एडिटर ने हनोई में गिनाईं उपलब्धियां

वियतनाम की राजधानी हनोई से Zee भारत ने दुनिया को भारत की स्वास्थ्य शक्ति का परिचय दिया. 'Zee भारत ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस समिट 2025' के उद्घाटन समारोह में, Zee भारत के एडिटर संतोष कुमार ने बताया कि कैसे भारत मेडिकल टूरिज्म का ग्लोबल हब बन रहा है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मोदी सरकार की इस पहल से भारत विदेशी मरीजों की पहली पसंद बन रहा है. मेडिकल टूरिज्म से होने वाली कमाई 1 लाख करोड़ से बढ़कर 2034 तक 14 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है. पश्चिमी देशों की तुलना में भारत में 60-90% कम खर्च में बिना क्वालिटी से समझौता किए इलाज संभव है. इस सफलता का श्रेय भारतीय डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स के समर्पण को दिया. सुनिए Zee भारत के एडिटर संतोष कुमार का यह प्रेरणादायक भाषण.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More