trendingNow1zeeHindustan2856638
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

भारत के मिसाइल मैन APJ अब्दुल कलाम का निधन, देश में रखी मिसाइल की नींव; जानें 27 जुलाई का इतिहास

Today History: 27 जुलाई की तारीख, इतिहास के पन्नों में कुछ ऐसी घटनाओं के साथ दर्ज है, जिन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, वैश्विक शांति और वैज्ञानिक प्रगति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. यह वो दिन है जब महत्वपूर्ण समझौते हुए और दुनिया के कई हिस्सों में बड़े घटनाक्रम घटे.

भारत के मिसाइल मैन APJ अब्दुल कलाम का निधन, देश में रखी मिसाइल की नींव; जानें 27 जुलाई का इतिहास

Today History: हर दिन अपने साथ कुछ नई कहानियां लेकर आता है, और 27 जुलाई भी कोई अपवाद नहीं है. यह वो तारीख है जब भारत ने अपने एक महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति को खोया, जिसने देश को 'मिसाइल मैन' की पहचान दी. वैश्विक स्तर पर भी इस दिन कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने युद्धों को विराम दिया, कार्टून की दुनिया में नए आयाम स्थापित किए और अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी चुनौतियां सामने आईं.

बाल गंगाधर तिलक पहली बार गिरफ्तार हुए
27 जुलाई 1897 को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता बाल गंगाधर तिलक को ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा राजद्रोह के आरोप में पहली बार गिरफ्तार किया गया था. यह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक महत्वपूर्ण घटना थी.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना
27 जुलाई 1939 को भारत में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना 'क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस' के रूप में हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना था.

कोरियाई युद्ध का अंत
27 जुलाई 1953 को कोरियाई युद्ध का अंत एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर के साथ हुआ. यह समझौता पैनमुनजोम में संयुक्त राष्ट्र कमांड, चीनी पीपल्स वॉलंटियर आर्मी और उत्तर कोरियाई पीपल्स आर्मी के बीच हुआ था, जिसने तीन साल के भीषण संघर्ष को विराम दिया.

अटलांटा ओलंपिक में बम धमाका
27 जुलाई 1996 को अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत के अटलांटा शहर में आयोजित ओलंपिक खेलों के दौरान Centennial Olympic Park में एक बम धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हुए.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का निधन
भारत के 11वें राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और 'मिसाइल मैन' के नाम से प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का निधन 27 जुलाई 2015 को शिलांग में एक व्याख्यान देते समय हुआ था. उनका निधन पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति थी.

ये भी पढ़ें- भारत बनाएगा 6वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान, इंडियन एयरफोर्स के पास होगा 'B-2 बॉम्बर' के माफिक फाइटर जेट; जानें पूरी तैयारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More