trendingNow1zeeHindustan2857978
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

चीन में सदी का सबसे भीषण भूकंप: 2,40,000 लोगों की हुई दर्दनाक मौत; जानें 28 जुलाई का इतिहास

Today History: 28 जुलाई का दिन, तारीख के कैलेंडर पर एक ऐसा पड़ाव, जहां से इतिहास ने कई बार अपनी दिशा बदली. इस दिन धरती पर बड़ी लड़ाइयों का आगाज हुआ, तो वहीं इंसान ने विज्ञान और संचार की नई इबारतें भी गढ़ीं.

चीन में सदी का सबसे भीषण भूकंप: 2,40,000 लोगों की हुई दर्दनाक मौत; जानें 28 जुलाई का इतिहास

Today History: इतिहास के हर पन्ने पर कुछ तारीखें ऐसी होती हैं, जो सिर्फ दिन नहीं, बल्कि एक युग की शुरुआत या अंत होती हैं. 28 जुलाई भी ऐसी ही एक तारीख है. यह वो दिन है जब दुनिया ने सबसे बड़े और विनाशकारी युद्ध की पहली चिंगारी देखी, जिसने आने वाले दशकों तक वैश्विक परिदृश्य को बदल दिया. लेकिन सिर्फ संघर्ष ही नहीं, इसी तारीख को मानव बुद्धि ने संचार और वैज्ञानिक खोजों में भी अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किए. भारत के लिए भी यह दिन राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा से जुड़ा है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि कैसे युद्ध और विनाश के बीच भी मानवता हमेशा प्रगति के पथ पर अग्रसर रहती है, हर चुनौती से सीखती है और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाती है.

पेरू ने स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की
28 जुलाई 1821 को पेरू ने स्पेन से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की. यह दक्षिण अमेरिकी देशों के लिए स्वतंत्रता के संघर्ष में एक महत्वपूर्ण कदम था.

प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत
28 जुलाई 1914 को ऑस्ट्रिया-हंगरी ने सर्बिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की. यह घटना आर्कड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या के एक महीने बाद हुई, और इसने प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत को चिह्नित किया, जिसने दुनिया के इतिहास को हमेशा के लिए बदल दिया.

द्वितीय विश्व युद्ध: ब्रिटिश वायु सेना ने हैम्बर्ग पर हमला किया
28 जुलाई 1943 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश वायु सेना ने जर्मनी के हैम्बर्ग शहर पर रात भर भीषण बमबारी की. इस हमले से शहर का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया.

भारत रत्न और पद्म विभूषण पुरस्कारों के पहले प्राप्तकर्ताओं की घोषणा
28 जुलाई 1954 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों, भारत रत्न और पद्म विभूषण के पहले प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा की. इन पुरस्कारों की स्थापना इसी वर्ष जनवरी में हुई थी.

चीन के तांगशान में विनाशकारी भूकंप
28 जुलाई 1976 को चीन के हेबेई प्रांत के तांगशान शहर में एक विनाशकारी भूकंप आया, जिसमें अनुमानित 2,40,000 लोग मारे गए थे. यह 20वीं सदी के सबसे घातक भूकंपों में से एक था.

आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने निरस्त्रीकरण की घोषणा की
28 जुलाई 2005 को उत्तरी आयरलैंड में सक्रिय अर्धसैनिक समूह आयरिश रिपब्लिकन आर्मी (IRA) ने अपने सभी हथियार डालने और शांतिपूर्ण साधनों से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- भारत का सबसे बड़ा सीरियल किलर 'ठग बेहराम', जिसने रुमाल से 900 से ज्यादा लोगों को मार डाला; जानें डरावनी सच्चाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More