trendingNow1zeeHindustan2860595
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

परमाणु बम के पुर्जे पहुंचा रहे अमेरिकी जहाज पर जापान ने किया घातक हमला, करीब 900 लोगों की मौत; जानें 30 जुलाई का इतिहास

Today History: 23 जुलाई का दिन... तारीख के कैलेंडर पर एक ऐसा पड़ाव, जहां से इतिहास ने कई बार अपनी दिशा बदली. इस दिन धरती पर बड़ी लड़ाइयों का आगाज हुआ, तो वहीं इंसान ने विज्ञान और संचार की नई इबारतें भी गढ़ीं.

परमाणु बम के पुर्जे पहुंचा रहे अमेरिकी जहाज पर जापान ने किया घातक हमला, करीब 900 लोगों की मौत; जानें 30 जुलाई का इतिहास

Today History: इतिहास के हर पन्ने पर कुछ तारीखें ऐसी होती हैं, जो सिर्फ दिन नहीं, बल्कि एक युग की शुरुआत या अंत होती हैं. 30 जुलाई भी ऐसी ही एक तारीख है. यह वो दिन है जब दुनिया ने सबसे बड़े और विनाशकारी युद्ध की पहली चिंगारी देखी, जिसने आने वाले दशकों तक वैश्विक परिदृश्य को बदल दिया. लेकिन सिर्फ संघर्ष ही नहीं, इसी तारीख को मानव बुद्धि ने संचार और वैज्ञानिक खोजों में भी अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किए.

इटली में भीषण भूकंप
30 जुलाई 1629 को दक्षिणी इटली के आपुलिया क्षेत्र में एक भीषण भूकंप आया, जिससे बड़ी तबाही हुई और बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई.

हेनरी फोर्ड का जन्म
अमेरिकी उद्योगपति और फोर्ड मोटर कंपनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड का जन्म 30 जुलाई 1863 को हुआ था. उन्होंने असेंबली लाइन तकनीक को लोकप्रिय बनाकर ऑटोमोबाइल उद्योग में क्रांति ला दी.

पहले फीफा विश्व कप का फाइनल मैच
30 जुलाई 1930 को उरुग्वे की राजधानी मोंटेवीडियो में पहले फीफा विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में मेजबान उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर पहला विश्व कप खिताब जीता था.

जापान ने USA इंडियानापोलिस जहाज पर किया हमला
30 जुलाई 1945 को परमाणु बम के पुर्जे पहुंचाने के बाद, अमेरिका का USS इंडियानापोलिस जहाज लौट रहा था, तभी एक जापानी पनडुब्बी ने टॉरपीडो से हमला कर डुबो दिया. इस घटना में करीब 900 लोग मारे गए. बाकी जीवित बचे करीब 300 लोगों को शार्क से भरे पानी में तैरते हुए जिंदा पाया गया.

भारतीय फिल्म निर्देशक प्रकाश झा का जन्म
प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता प्रकाश झा का जन्म 30 जुलाई 1952 को हुआ था. वे अपनी सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी का जन्म
भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री मंदाकिनी का जन्म 30 जुलाई 1963 को हुआ था. उन्होंने 1985 में राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से प्रसिद्धि पाई थी.

इंग्लैंड ने अपना एकमात्र फुटबॉल विश्व कप जीता
30 जुलाई 1966 को इंग्लैंड ने लंदन के वेम्बली स्टेडियम में हुए फाइनल में पश्चिम जर्मनी को 4-2 से हराकर अपना एकमात्र फीफा फुटबॉल विश्व कप खिताब जीता.

अपोलो 15 चंद्रमा पर उतरा
अमेरिकी अंतरिक्ष मिशन अपोलो 15 का चंद्र मॉड्यूल 'फाल्कन' 30 जुलाई 1971 को चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतरा. यह नासा का चौथा मानवयुक्त चंद्र लैंडिंग मिशन था.

ये भी पढ़ें- भारत का सबसे बड़ा सीरियल किलर 'ठग बेहराम', जिसने रुमाल से 900 से ज्यादा लोगों को मार डाला; जानें डरावनी सच्चाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More