trendingNow1zeeHindustan2869061
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

अमेरिका ने हिरोशिमा पर 'लिटिल बॉय' परमाणु बम गिराया, लाखों लोगों की हुई मौत; जानें 6 अगस्त का इतिहास

Today History: 6 अगस्त का दिन. इतिहास के कैलेंडर पर एक ऐसा पड़ाव, जो मानव जाति के सबसे गहरे घावों और सबसे बड़ी सफलताओं, दोनों का गवाह है. यह वो तारीख है जब एक तरफ दुनिया ने परमाणु युग के विनाशकारी रूप को देखा, तो दूसरी तरफ कई राष्ट्रों ने स्वतंत्रता की सांस ली और भारत ने विज्ञान व न्याय के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए.

अमेरिका ने हिरोशिमा पर 'लिटिल बॉय' परमाणु बम गिराया, लाखों लोगों की हुई मौत; जानें 6 अगस्त का इतिहास

6th August History: इतिहास की धारा में 6 अगस्त एक ऐसी तारीख है, जो मानवता के लिए एक चेतावनी और प्रेरणा, दोनों का काम करती है. यह वो दिन है जब द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम दौर में दुनिया ने परमाणु हथियारों की विनाशकारी शक्ति का पहला भयानक अनुभव किया. हिरोशिमा पर गिराए गए बम ने सिर्फ एक शहर को राख नहीं बनाया, बल्कि युद्ध और शांति के बारे में दुनिया को नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया.

बोलीविया ने पेरू से स्वतंत्रता हासिल की
6 अगस्त 1825 को दक्षिण अमेरिका का देश बोलीविया ने पेरू से स्वतंत्रता प्राप्त की, जिसके बाद इसे 'रिपब्लिक ऑफ बोलीविया' का नाम दिया गया.

मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना
6 अगस्त 1862 को भारत में मद्रास हाई कोर्ट की स्थापना की गई, जो भारत के सबसे पुराने उच्च न्यायालयों में से एक है.

'वंदेमातरम' अखबार का प्रकाशन शुरू हुआ
6 अगस्त 1906 को प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर 'वंदेमातरम' समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया.

हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया गया
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को जापान के शहर हिरोशिमा पर 'लिटिल बॉय' नामक परमाणु बम गिराया. इस हमले में लाखों लोग मारे गए और यह मानवता के इतिहास की सबसे भयानक घटनाओं में से एक है.

जमैका को स्वतंत्रता मिली
6 अगस्त 1962 को कैरिबियाई देश जमैका ने 300 साल से अधिक के ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना.

भारत के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म
6 अगस्त 1986 को भारत की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी हर्षा चावड़ा का मुंबई में जन्म हुआ. यह भारत में आधुनिक चिकित्सा के लिए एक बड़ी सफलता थी.

मंगल पर जीवन की संभावना
6 अगस्त 1996 को नासा ने मंगल ग्रह पर जीवन होने की संभावना जताई.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्त 2019 को निधन हो गया. वह भारतीय राजनीति की सबसे प्रभावशाली महिला नेताओं में से एक थीं.

ये भी पढ़ें- इंडियन नेवी का 'गेम-चेंजिंग' प्लान, अब ताबड़तोड़ तैयार होंगे 'विध्वंसक' वॉरशिप; दुश्मन सोच भी नहीं पाएगा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More