trendingNow1zeeHindustan2745855
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

बम धमाकों से एक बार फिर दहला पाकिस्तान; 7 सैनिकों की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी

बलूचिस्तान में मंगलवार को IED धमाके में 7 पाक सैनिक मारे गए. हमला सैन्य काफिले पर हुआ और इसकी जिम्मेदारी BLA ने ली है. यह हमला हालिया हिंसक घटनाओं की कड़ी में हुआ है, जिनमें बलूच विद्रोहियों ने पुलिस और सेना को बार-बार निशाना बनाया है.

बम धमाकों से एक बार फिर दहला पाकिस्तान; 7 सैनिकों की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी
  • बलूचिस्तान में विस्फोट से 7 पाक सैनिकों की मौत
  • BLA ने ली जिम्मेदारी, सैन्य काफिला बना निशाना

BLA Attack on Pakistani Army: पाकिस्तान में चारों ओर से शामत आई हुई है. एक ओर TTP कहर ढा रही है, तो दूसरी ओर BLA सिलसिलेवार हमला कर रहा है. वहीं, भारत के कड़े एक्शन से तिलमिलाया हुआ है. ऐसे में खबर है कि बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है. धमाका इतना जोरदार था कि हमले में 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई. बता दें, सैन्य काफिले को निशाना बनाकर ये हमला किया गया, जिसकी जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. यह इलाका पहले से ही अलगाववादी गतिविधियों और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के खिलाफ हमलों का गढ़ बना हुआ है.

बलूचिस्तान में IED ब्लास्ट
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हिंसा एक बार फिर चरम पर पहुंच गई है. मंगलवार को एक सैन्य काफिले को निशाना बनाकर IED धमाका किया गया, जिसमें 7 सैनिकों की जान चली गई. पाकिस्तानी सेना ने इस हमले की पुष्टि की है, हालांकि सटीक स्थान की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब हाल के दिनों में इस प्रांत में अलगाववादी गतिविधियां और सुरक्षा बलों पर हमले तेज हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और हमलावरों की तलाश जारी है.

बारूदी सुरंग से उड़ाया सैन्य काफिला
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह हमला उस जगह हुआ जो पहले भी कई बार विद्रोही गतिविधियों का केंद्र रहा है. IED को पहले से सड़क में छिपाया गया था और जैसे ही सैन्य गाड़ियां वहां से गुजरीं, उसे विस्फोट से उड़ा दिया गया. पाक सेना की जवाबी कार्रवाई और जांच फिलहाल चल रही है. पिछले महीने भी इसी इलाके में विद्रोहियों ने सैनिकों को अगवा कर लिया था, जिससे सुरक्षा बलों की चुनौती बढ़ती जा रही है.

पाक सैनिकों पर भारी पड़ रहा BLA
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे ‘आजादी की लड़ाई’ का हिस्सा बताया है. यह संगठन चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के विरोध में लगातार हमले करता रहा है, जिसे वह बलूच संसाधनों की लूट मानता है.

BLA पहले भी कई बार पाक सेना, पुलिस और विदेशी परियोजनाओं को निशाना बना चुका है. इस संगठन को पाकिस्तान सरकार आतंकी घोषित कर चुकी है, लेकिन अब तक उसे पूरी तरह से रोकना संभव नहीं हुआ है.

मार्च में ट्रेन पर हुआ था बड़ा हमला
BLA ने मार्च में एक पैसेंजर ट्रेन पर बड़ा हमला किया था, जिसमें उन्होंने सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया था. इस हमले में कई ऑफ-ड्यूटी सुरक्षा कर्मियों की जान भी गई थी. यह घटना तीन दिन तक चली और पाक सेना को भारी बल प्रयोग करना पड़ा था. इस हमले ने पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे. उसके बाद से सरकार ने बलूचिस्तान में सैन्य उपस्थिति और बढ़ा दी थी, लेकिन हमले अभी भी जारी हैं.

चारों तरफ से घिरा हुआ है पाकिस्तान
पाकिस्तान पहले ही आर्थिक संकट, राजनीतिक अस्थिरता और आतंकवाद की मार से जूझ रहा है. अब बलूचिस्तान में BLA जैसे संगठन उसकी सेना को निशाना बना रहे हैं, जिससे देश की सुरक्षा नीति और संसाधन दोनों पर दबाव बढ़ रहा है.

CPEC पर हमलों के कारण चीन भी अब पाकिस्तान में निवेश को लेकर सतर्क हो गया है. ऐसे में इन हमलों का असर केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्थिक और कूटनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान को भारी नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Mock Drill Timing: देश भर में गूंजेगा सायरन... जानें आपके शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More