Russian passenger plane crashed: रूस का एक प्लेन क्रैश हो गया है और जैसे कुछ समय पहले अहमदाबाद में एयर इंडिया की प्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने से सभी यात्रियों की मौत हो गई थी, यहां भी कोई यात्री जिंदा नहीं बचा. रूस के हवाई यातायात नियंत्रण विभाग ने कहा है कि लगभग 50 लोगों को ले जा रहे एक AN-24 यात्री विमान से उसका संपर्क टूट गया था. विमान रूस के सुदूर पूर्व में अमूर क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहा था, जब हवाई यातायात नियंत्रण विभाग का विमान से संपर्क टूट गया.
बाद में विमान का मलबा अमूर क्षेत्र में मिला. स्थानीय आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि विमान साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइन का था. नागरिक सुरक्षा, आपात स्थिति और आपदा राहत मंत्रालय ने कहा कि यह विमान अपने गंतव्य, चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के शहर टिंडा के पास पहुंचते समय रडार स्क्रीन से गायब हो गया.
सभी लोग मारे गए
रूसी यात्री विमान हादसे में कोई जीवित नहीं बचा, जहां 49 लोगों की इसमें दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कम दृश्यता के बीच लैंडिंग के दौरान विमान के चालक दल की एक गलती दुर्घटना के संभावित कारणों में से एक हो सकती है.
क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. आपात स्थिति मंत्रालय ने विमान में सवार लोगों की संख्या कुछ कम, लगभग 40 बताई है.
क्षेत्र में उड़ान भरना खतरनाक
रूस में उड़ान भरना इस विशाल देश के सुदूर आंतरिक क्षेत्रों, जैसे आर्कटिक और सुदूर पूर्व, में विशेष रूप से खतरनाक हो सकता है, जहां मौसम की स्थिति अक्सर खराब बना रहती है.
हालांकि हाल के वर्षों में रूसी विमानन सुरक्षा मानकों में सुधार हुआ है, फिर भी दुर्घटनाएं, विशेष रूप से दूर-दराज के क्षेत्रों में पुराने विमानों से जुड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं.
AN-24 विमान का घटनाओं भरा इतिहास
2021 में, रूस के सुदूर पूर्व में एक पुराना एंटोनोव AN-26 परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. उसी वर्ष जुलाई में कामचटका में हुई एक दुर्घटना में एंटोनोव एएन-26 ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप विमान में सवार सभी 28 लोग मारे गए थे.
देश में ऐसी दुर्घटनाएं भी आम हैं, जिनमें लोगों की जान नहीं जाती. यहां इन कारणों से अक्सर उड़ानों का मार्ग बदल दिया जाता है और आपातकालीन लैंडिंग होती है, जो आमतौर पर तकनीकी समस्याओं के कारण होती है.
पुराने विमान अभी भी इस्तेमाल में
एंटोनोव एएन-24 एक ट्विन टर्बोप्रॉप विमान है.अब जो ये AN-24 विमान क्रैश हुआ ये 63 साल पुराना बताया जा रहा है. सोवियत संघ ने 1967 में छोटे इलाकों में उड़ने के लिए इन्हें बनाया था. जहां फिर इसकी टेस्टिंग पूरी हुई और इसने यात्रियों को ले जाना शुरू किया. यह रूसी क्षेत्र में ही चलता था. AN-24 विमानों को 1979 तक ही बनाया गया. इसके बाद ये सेवा में रहे और आज भी कई जगह चलन में हैं. An-24 के कुल 1367 विमान बनाए गए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.