trendingNow1zeeHindustan2587600
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

एशिया का होगा मिडिल ईस्ट जैसा हाल! भारत के पड़ोस में हंगामा क्यों बरपा?

India Neighbouring Countries: भारत के पड़ोसी देशों में तनाव बढ़ा हुआ है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग जैसे आसार बन गए हैं. दोनों के बीच TTP के कारण टेंशन बनी हुई है. दूसरी ओर, बांग्लादेश की पाक से बढ़ती करीबियां भारत के लिए चिंता बनी हुई हैं.

एशिया का होगा मिडिल ईस्ट जैसा हाल! भारत के पड़ोस में हंगामा क्यों बरपा?
  • पाक के अफगानिस्तान से संबंध बिगड़े
  • दोनों देशों में युद्ध जैसी स्थिति बनी

नई दिल्ली: India Neighbouring Countries: साल 2024 में मिडिल ईस्ट सबसे अधिक चर्चा में रहा है. यहां के देशों में खूब तबाही मची है. इजरायल और हमास के बीच हुए युद्ध में पूरा मिडिल ईस्ट कूद पडा. लेबनान और हिज्बुल्लाह भी इजरायल से भिड़ लिए. कुल मिलाकर दो पक्षों के युद्ध में पूरे मिडिल ईस्ट ने भूमिका निभा दी. अब साल 2025 में एशिया में हालात नाजुक बने हुए हैं. भारत भले शांति से सबसे डील कर रहा है, लेकिन पड़ोसी देशों के तेवर गरम हैं. कुछ तो एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में युद्ध जैसी स्थिति
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तनाव बढ़ गया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान में खूब हमले किए हैं. इनके जवाब में पाक ने TTP के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी थी. अफगान तालिबान ने भी पलटवार करते हुए पाकिस्तान पर हमले किए थे. अब दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. नए साल में दोनों देशों के सामने कई चुनौतियां आ सकती हैं.

बांग्लादेश की पाक से करीबी, भारत को टेंशन
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने बीते महीने ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से पाकिस्तान से मुलाकात की थी. इस साल पाक आर्मी के कुछ अफसर बांग्लादेश भी आएंगे, जो यहां की फौज को ट्रेनिंग देंगे. भारत इस बात से टेंशन में है. हसीना सरकार के दौरान भारत के बांग्लादेश से अच्छे संबंध रहे. लेकिन यूनुस के आने के बाद संबंधों में दरार आ गई. पहले तो यूनुस को इससे दिक्कत हुई कि भारत ने हसीना को शरण दी. इसके बाद यूनुस ने आरोप लगाए कि भारत में मुस्लिमों से भेदभाव होता है. अब पाक से करीबियां बढ़ाने पर बांग्लादेश और भारत के बीच के रिश्ते और खराब हो सकते हैं.

चीन की चाल का इंतजार...
पड़ोसी देश चीन अफगानिस्तान और पाकिस्तान के तनाव के बीच क्या स्टैंड लेता है, इसका सबको इंतजार रहेगा. दरअसल, इससे एशिया के सभी समीकरण समझ आ जाएंगे. यदि चीन अफगानिस्तान की ओर अपना रुझान करता है, तो पाकिस्तान के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. फिर बांग्लादेश को भी चीन पाक से दूर करने की कोशिश कर सकता है. लेकिन अफगान और पाक के झगड़े में चीन पाक का साथ देता है तो एशिया की राजनीति में भारत का पलड़ा कुछ कमजोर हो सकता है.

ये भी पढ़ें- दुनिया के इन 5 देशों ने खरीदे सबसे ज्यादा हथियार, भारत और पाकिस्तान का कौनसा नंबर?  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More