America Aircraft Boneyard: अमेरिका में एक विशाल इलाका है, टक्सन, एरिजोना. जिसे डेविस-मोंथन एयर फोर्स बेस के नाम से जाना जाता है. यहीं पर 309वीं एयरोस्पेस मेंटेनेंस एंड रीजेनरेशन ग्रुप स्थित है, जिसे आमतौर पर 'द बोनयार्ड' यानी कब्रगाह के नाम से जाना जाता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य विमानों का स्टोरेज और मरम्मत फैसिलिटी है. आइए जानते हैं, क्यों इस जगह को विमानों का कब्रिस्तान कहा जाता है.
4000 से ज्यादा विमानों का घर
यह जगह करीब 2,600 एकड़ में फैली हुई है और यहां 4,000 से भी ज्यादा अलग-अलग तरह के सैन्य विमान और एयरोस्पेस वाहन मौजूद हैं. इनमें B-52 बमवर्षक, स्टील्थ बॉम्बर, F-16 जैसे फाइटर जेट्स, हेलिकॉप्टर और भी कई तरह के विमान शामिल हैं.
ये सिर्फ अमेरिकी सेना के ही नहीं, बल्कि नेवी, मरीन कॉर्प्स, कोस्ट गार्ड, नासा और अन्य सरकारी एजेंसियों के विमान भी हैं.
सिर्फ कब्रिस्तान नहीं, एक जीवनदान भी
आपको लग रहा होगा कि ये सभी विमान बेकार हो चुके हैं या स्क्रैप कर दिए जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. यही वो वजह है जो आपको हैरान कर देगी. 'द बोनयार्ड' सिर्फ एक कब्रिस्तान नहीं, बल्कि विमानों को नया जीवन देने वाली जगह भी है.
पुर्जों का बैंक- यहां मौजूद कई विमानों को पुर्जों के लिए रखा जाता है. जब किसी सक्रिय विमान को किसी पार्ट की जरूरत होती है, तो उसे यहीं से निकालकर इस्तेमाल किया जाता है. इससे नए पुर्जे बनाने की लागत और समय दोनों बचते हैं.
मरम्मत और अपग्रेड- कुछ विमानों की मरम्मत की जाती है और उन्हें फिर से उड़ने लायक बनाया जाता है. पुराने B-52 बॉम्बर को भी यहां से फिर से सक्रिय सेवा में वापस लाया गया है.
टेस्टिंग और रिसर्च- कुछ विमानों का इस्तेमाल नए टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग और रिसर्च के लिए भी किया जाता है.
लॉन्गटाइम स्टोरेज- एरिजोना का सूखा और कम आर्द्रता वाला मौसम विमानों को प्राकृतिक रूप से खराब होने से बचाता है. यह स्थिति विमानों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए एकदम सही है.
संक्षेप में कहें तो यह जगह न केवल उन विमानों को रखती है जिनका काम हो चुका है, बल्कि यह उन विमानों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है जिनकी मरम्मत की जा सकती है या जिनके पुर्जों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह 'विमानों का कब्रिस्तान' दरअसल अमेरिकी वायुसेना के लिए एक कीमती संसाधन है.
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे बड़ा मॉल, अंदर से किसी मॉडर्न शहर जैसा; तस्वीर देख नहीं होगा भरोसा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.