trendingNow1zeeHindustan2656368
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

ट्रंप का F-35 है 'चील', तो 'बाज' है F-15EX; इस फाइटर जेट की ये 5 खूबियां चौंका देंगी!

American F-35 vs F-15EX Eagle Fighter Jet: अमेरिका के फाइटर जेट्स के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. इनकी ताकत से कई देश वाकिफ हैं. अमेरिका के पास F-35 के अलावा कई और क्षमता वाले फाइटर जेट्स भी हैं. इनमें से एक F-15EX Eagle फाइटर जेट है. चलिए, इसकी खूबियां भी जानते हैं.

ट्रंप का F-35 है 'चील', तो 'बाज' है F-15EX; इस फाइटर जेट की ये 5 खूबियां चौंका देंगी!
  • पहली उड़ान फरवरी 2021 में हुई
  • जुलाई 2024 में परिचालन शुरू हुआ
विशेषता F-15EX Eagle II F-35 Lightning II
पीढ़ी चौथी पीढ़ी+ पांचवीं पीढ़ी
स्टील्थ नहीं हां (कम रडार क्रॉस-सेक्शन)
हथियार क्षमता 29,500 पाउंड (बाहरी) 18,000 पाउंड (आंतरिक+बाहरी)
रेंज 1,200 नॉटिकल मील 1,200 नॉटिकल मील
गति मैक 2.5 मैक 1.6
लाइफ स्पैन 20,000 घंटे 8,000 घंटे
लागत $90-97 मिलियन $82.5 मिलियन (F-35A)
प्राथमिक भूमिका हवाई श्रेष्ठता, बड़ा पेलोड स्टील्थ हमले, डेटा संलयन

ये भी पढ़ें-AK-203 और INSAS में कितना दम, इंडियन आर्मी के लिए कौनसी बेस्ट राइफल?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More