trendingNow1zeeHindustan2684693
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

एक तरफ 'शांति दूत', दूसरी तरफ 'यमदूत'! यूरोप को छोड़िए, ट्रंप ने असली खेला तो मिडिल ईस्ट में कर दिया

Donald Trump on Middle East War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वे रूस-यूक्रेन और इजरायल-गाजा का युद्ध रुकवा देंगे. लेकिन सत्ता में आने के बाद उनका दोहरा रवैया सामने आया है. ट्रंप ने यूरोप में युद्ध खत्म करने लिए भले प्रयास तेज किए हैं, लेकिन मिडिल ईस्ट में वे इजरायल के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं.

एक तरफ 'शांति दूत', दूसरी तरफ 'यमदूत'! यूरोप को छोड़िए, ट्रंप ने असली खेला तो मिडिल ईस्ट में कर दिया
  • ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए प्रयासरत
  • जबकि मिडिल ईस्ट में इजरायल को छूट

Donald Trump on Middle East War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थता कर खुद को 'शांति दूत' के तौर पर पेश कर रहे हैं. लेकिन इसके उलट मिडिल ईस्ट में चल रही जंग में ट्रंप खुलकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के समर्थन में खड़े हैं. हाल में इजरायल की ओर से गाजा पर हमला हुआ, जिसमें 200 लोग मारे गए. दावा है कि हमला होने कि बात ट्रंप के संज्ञान में पहले से ही थी. डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों में यह दोहरा रवैया साफ दिखाई देता है. वह भी तब, जब उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान इजरायल-गाजा की जंग को रोकने की बात भी कही थी.

ट्रंप की ये कैसी नीति?
एक तरफ तो डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन की सैन्य और आर्थिक मदद पर रोक लगा दी थी, दूसरी तरफ इजरायल को वह हरसंभव मदद देते आ रहे हैं. जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्ध विराम को लेकर अपना अलग पक्ष रखा तो ट्रंप ने उन्हें आंखें दिखाई. जबकि फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने नेतन्याहू के लिए कहा था- 'मैं उनके साथ हूं. खासकर तब, जब आप देख रहे हैं कि वहां क्या हो रहा है. कभी-कभी आपको कठिन फैसला लेना पड़ता है. इजरायल जो फैसला लेगा, हम उसका समर्थन करेंगे.'

ट्रंप की खुली छूट से इजरायल के हौसले बुलंद
इजरायली सेना ने गाजा, सीरिया और लेबनान में धमाके किए हैं. गाजा में हुए हमले में 200 लोगों के मारे जाने की सूचना है. जबकि सीरिया के दारारा में हुए हमलों में तीन लोगों की मौत हुई. इसके अलावा, इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के योहमोर में हिजबुल्लाह के दो सदस्यों को मार गिराया. इजरायल तीन जगहों पर लड़ रहा है, इससे स्पष्ट है कि उसे अमेरिका की ओर से खुली छूट मिली हुई है.

अमेरिका खूद भी युद्ध में कूदा
न सिर्फ इजरायल को खुली छूट मिली है, बल्कि अमेरिका भी इस युद्ध में कूद चुका है. अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर हमले किए हैं. अमेरिका ने सोमवार सुबह यमन में अपने हवाई हमले किए. इस पर हूती प्रवक्ता याह्या सारी और हूती चीफ अब्दुल मलिक अल हूती ने कड़ा जवाब देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- पाक चीन पर 'निर्भर', भारत 'आत्मनिर्भर'; फिर भी जिन्ना के देश से पहले उड़ाएगा 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More