trendingNow1zeeHindustan2839723
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

ट्रंप यूक्रेन को देंगे अमेरिकी 'ब्रह्मास्त्र', 35 साल पहले हिलाई फारस की खाड़ी, अब आई रूस की बारी!

Russia Ukraine War Latest Update: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शांति की कोशिशें धीमी कर दी हैं. हाल ही में पुतिन की सेना की ओर से हुए हमलों के बाद अमेरिका का स्टैंड एक बार फिर यूक्रेन के पक्ष में हो गया है. अमेरिका ने यूक्रेन को (Paitrot Air Defence Missile System देने की बात कही है. चलिए, जान लेते हैं कि ये सिस्टम कितना खतरनाक है?

ट्रंप यूक्रेन को देंगे अमेरिकी 'ब्रह्मास्त्र', 35 साल पहले हिलाई फारस की खाड़ी, अब आई रूस की बारी!
  • डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति पुतिन से खफा हुए
  • अब यूक्रेन को देंगे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम

Russia Ukraine War Latest Update: रूस और यूक्रेन यद्ध को रोकने की कसम खाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. दोनों देशों के बीच जंग निरंतर जारी है. हाल ही में रूस ने अपने सबसे घातक मिसाइलों में से एक 'इस्कंदर' का यूक्रेन पर प्रयोग किया. इससे भारी तबाही मच गई थी. यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम रूस की इस मिसाइल को ट्रैक कर नष्ट नहीं कर पाए. अब अमेरिका ने रूस को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम (Paitrot Air Defence Missile System)  देने की बात कही है.

ट्रंप बोले- यूक्रेन को पैट्रियट की जरूरत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजधानी वाशिंगटन के बाहर जॉइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से कहा की हम यूक्रेन को पैट्रियट सिस्टम देंगे. उन्हें इस एयर डिफेंस सिस्टम की भारी जरूरत है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बहुत लोगों को चौंकाया है. वह दिन में दूसरी भाषा बोलते हैं और सूरज ढलते ही सब पर बमबारी कर देते हैं.

खाड़ी युद्ध में हो गया था धुआं-धुआं
पैट्रियट अमेरिका के सबसे तगड़े एयर डिफेंस सिस्टम में से एक है. इसका पहली बार साल 1991 में फारस की खाड़ी युद्ध के दौरान इस्तेमाल हुआ था. तब इसके पावर को देखकर दुनिया हक्की-बक्की रह गई थी. साल 2003 में पैट्रियट का इस्तेमाल इराक पर हुआ था. इस सिस्टम ने सऊदी अरब, कुवैत और इजरायल की रक्षा में भी सहयोग दिया है.

पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम कितना ताकतवर? (Paitrot Air Defence Missile System Features)
- पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम लड़ाकू विमान, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल को टारगेट कर सकता है
- यह 24 किलोमीटर से अधिक ऊंचाई तक टारगेट मार कर सकता है.
- पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम का रडार 110-130 किमी की रेंज में लड़ाकू विमान का पता लगा सकता है.
- यह 160-190 किमी की रेंज में बमवर्षक विमान को ट्रैक सकता है.
- पैट्रियट 85-100 किमी की रेंज में मिसाइल और 60-70 किमी की रेंज में मिसाइल के वारहेड ट्रैक कर लेता भाई.
- इसके रडार यूनिट और मिसाइल लॉन्चर मानव रहित हैं, यानी इनको ऑपरेट करने सैनिक की जरूरत नहीं
- कमांड पोस्ट में बैठा हुआ ऑपरेटर कमांड से ही मिसाइल को टारगेट पर फायर कर सकता है.

ये भी पढ़ें- भारत को मिला 4 दमदार हथियारों का ऑफर, इनमें से एक तो S-400 का भी 'बिग ब्रदर'!

Read More