trendingNow1zeeHindustan2817572
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

अमेरिका बना रहा 'महा-बंकर बस्टर', ईरान पर गिराए बम से 4 गुना घातक; पाताल में भी कांप उठेंगे दुश्मन!

अमेरिका ने हाल ही में ईरान पर भारी बमबारी की थी. इसके लिए GBU 57 बमों का इस्तेमाल किया था. यह दुनिया का सबसे घातक बम माना जाता है, लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका इससे 4 गुना ज्यादा घातक बम बना रहा है. बता दें, इस नए 'महा-बंकर बस्टर' बम को नेक्स्ट जनरेशन पेनिट्रेटर (NGP) नाम दिया गया है. यह भविष्य के युद्धों में गेम-चेंजर साबित हो सकता है.

अमेरिका बना रहा 'महा-बंकर बस्टर', ईरान पर गिराए बम से 4 गुना घातक; पाताल में भी कांप उठेंगे दुश्मन!
  • दुनिया का सबसे घातक बम होगा NGP
  • GBU बम से चार गुना ज्यादा ताकतवर

दुनिया में अपनी सैन्य ताकत को और बढ़ाने के लिए अमेरिका एक नए और बेहद खतरनाक हथियार पर काम कर रहा है. यह एक ऐसा 'बंकर बस्टर' बम है, जो हाल ही में ईरान के परमाणु ठिकानों पर गिराए गए बमों से भी चार गुना ज्यादा ताकतवर होगा. इस नए बम के आने से दुनिया भर में जमीन के अंदर छिपी दुश्मन के सैन्य ठिकानों को तबाह करने की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी.

ईरान पर गिरे बम से भी 4 गुना ताकतवर
पिछले हफ्ते ही अमेरिका ने ईरान के नटांज और फोर्डो परमाणु ठिकानों पर 30,000 पाउंड यानी करीब 13.6 टन वजनी GBU-57/B मास ऑर्डनेंस पेनिट्रेटर बम गिराए थे. यह MOP बम फिलहाल अमेरिका का सबसे बड़ा बम है, जिसे खासकर बंकरों को तोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है.

अब अमेरिका, MOP से आगे बढ़कर 'नेक्स्ट जनरेशन पेनिट्रेटर' (NGP) नाम से एक नया बंकर बस्टर बम बना रहा है. द वॉर जोन के मुताबिक, यह नया NGP बम MOP से करीब चार गुना ज्यादा ताकतवर होने वाला है.

कैसे काम करेगा ये NGP बंकर बस्टर बम?
रिपोर्ट के मुताबिक MOP की तरह ही, NGP भी उसी तरीके पर काम करेगा. ज्यादातर बमों के उलट MOP धमाका करने से पहले सीधे लक्ष्य से टकराते ही फटता नहीं है. यह पहले टारगेट के अंदर घुसता है, और फिर अंदर जाकर फटता है. इससे होने वाला नुकसान कई गुना बढ़ जाता है और टारगेट की गई इमारत के अंदर धमाके का असर बहुत ज्यादा घातक होता है. बता दें, MOP बम 60 मीटर यानी करीब 200 फीट गहराई तक के भूमिगत ठिकानों को भेद सकता है.

कितना घातक होगा NGP बंकर बस्टर बम
वहीं, NGP की ताकत में सबसे बड़ा अंतर इसके वॉरहेड यानी विस्फोटक हिस्से के वजन में होगा. MOP का कुल वजन 30,000 पाउंड है, लेकिन इसका विस्फोटक वॉरहेड सिर्फ 6,000 पाउंड का होता है, और बाकी वजन बम के धातु के खोल का होता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, USAF ने पिछले साल बताया था कि NGP का वॉरहेड 22,000 पाउंड यानी करीब 10 टन तक का हो सकता है. जो MOP के वॉरहेड से लगभग चार गुना ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- भारत ने बनाया घातक ‘ड्रोन-राइफल’, उड़-उड़कर दुश्मनों का सीना करेगा छलनी; इंडियन एयरफोर्स की ताकत होगी दोगुनी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More