Armenia Can Buy Akash NG: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव में कुछ देशों का असली चेहरा सामने आ गया है. चीन, तुर्की और अजरबैजान ऐसे देश थे, जो खुलकर पाक के समर्थन में उतर आए थे. लेकिन अब ये देश भारत की ओर से झटके पर झटका पा सकते हैं. अजरबैजान तो ऐसा देश है, जिसकी अक्ल ठिकाने लाने के लिए भारत को खुद कुछ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसके दुश्मन को मजबूत करना ही काफी है. भारत अब अजरबैजान के कट्टर दुश्मन को एक घातक हथियार दे सकता है, जो विरोधी पर भारी पड़ेगा.
ये हवाई रक्षा प्रणाली खरीदना चाह रहा आर्मेनिया
अजरबैजान का दुश्मन देश आर्मेनिया, भारत से आकाश-NG (Akash- Next Generation) एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का इच्छुक है. वह विचार कर रहा है कि इस मजबूत हवाई रक्षा प्रणाली को अपनी मिलिट्री में शामिल किया जाए. माना जा रहा है कि अजरबैजान की ओर से इसका साल 2026 में ऑर्डर दिया जा सकता है.
भारत से खरीद चुका आकाश-1S
आर्मेनिया ने हाल ही में भारत से आकाश-1S एयर डिफेंस को खरीदा था. इसकी दूसरी खेप जुलाई 2025 के बाद आर्मेनिया पहुंच जाएगी. बता दें कि दोनों देशों में 2022 में 720 मिलियन डॉलर यानी लगभग 6,000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था. इसके तहत आर्मेनिया ने भारत से 15 आकाश एयर डिफेंस खरीदी थे.
आकाश-NG में क्या-क्या खूबियां हैं?
- आकाश-NG एयर डिफेंस सिस्टम 70-80 किलोमीटर की दूरी के टारगेट को भेदने में सक्षम है.
- यह 25 किलोमीटर की ऊंचाई तक लक्ष्यों को निशाना बना सकता है.
- यह ड्रोन और क्रूज मिसाइलें ही नहीं, बल्कि फाइटर जेट्स भी नष्ट कर सकता है.
- यह एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे (AESA) मल्टी-फंक्शन रडार से लैस है, जो खतरे को तुरंत डिटेक्ट कर लेता है.
JF-17 से निपटेगा ये डिफेंस सिस्टम
आर्मेनिया का विरोधी देश अजरबैजान पाकिस्तान और चीन का JF-17 थंडर लड़ाकू विमान खरीदकर अपनी वायु शक्ति को मजबूत कर चुका है. ये विमान लंबी दूरी की हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस है, लेकिन आकाश-NG इन मिसाइलों को डिटेक्ट कर इन्हें नष्ट कर सकता है.
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान की लड़ाई भड़काना चाह रहा ये देश, आग में घी डालने की कर चुका पूरी प्लानिंग!