Baba Vanga bhavishyavani 2025: दुनिया को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां होती रही हैं. जो न केवल सच हुईं. बल्कि, आधुनिक दुनिया इसकी गवाह है. ऐसे में बुल्गारिया में रहने वाली एक महिला ने दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी की थी. जिसे बड़ी संख्या में लोग सच भी मान रहे हैं. सच मानने के पीछे की कई वजहें भी हैं. उस महिला की कई बातें पहले सच भी हुई हैं. हम बात कर रहे हैं नेत्रहीन भविष्यवाणी करने वाले बाबा वेंगा की. आइए जानते हैं बाबा वेंगा कौन हैं और उन्होंने भारत के लिए क्या भविष्यावाणियां की है और क्या-क्या सच हुई हैं.
बाबा वेंगा कौन हैं?
बाबा वेंगा, जिनका असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा था, बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता थीं. बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 में हुआ और 11 अगस्त 1996 में निधन हो गया. दरअसल, बारह साल की उम्र में एक तूफान में उनकी आंखें खराब हो गईं, जिसके बाद उन्हें भविष्य देखने की अद्भुत शक्ति मिली. उन्हें ‘बाल्कन का नास्त्रेदमस’ कहा जाता है, क्योंकि उनकी भविष्यवाणियां, जैसे 9/11 हमला और सुनामी, सच हुईं. भारत के लिए उन्होंने युद्ध, प्राकृतिक आपदाएं और महाशक्ति बनने की भविष्यवाणी की है. भारत ने केदारनाथ जैसी प्राकृतिक त्रासदी और सुनामी भी देखी है. वहीं, भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था एक महाशक्ति बनने की ओर इशारा करती है.
बाबा वेंगा ने 2025 की क्या भविष्यवाणी की है?
बाबा वेंगा ने 2025 के लिए एक नहीं कई भविष्यवाणियां की हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी भविष्यवाणियां में दुनिया के खत्म होने की शुरूआत साल 2025 बताया गया है. जिनमें शामिल हैं.
- यूरोप में एक बड़ा संघर्ष शुरू होगा, जो मानवता के पतन की शुरुआत करेगा.
- भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, और बाढ़ जैसी आपदाएं तबाही मचाएंगी.
- मानव धरती के बाहर जीवन के साथ संवाद स्थापित कर सकता है. यानी एलियन से बातचीत हो सकती है.
- वैज्ञानिक कैंसर के उपचार में बड़ी सफलता हासिल करेंगे.
- बड़े देशों के बीच व्यापार युद्ध से वैश्विक आर्थिक अस्थिरता आएगी.
- टेलीपैथी और क्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति होगी.
- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव या युद्ध की संभावना बनेगी.
इनकी बातें हवा-हवाई नहीं बल्कि सच भी साबित हो रही हैं. यूरोप की धरती पर वाकई एक युद्ध जारी है. यूक्रेन-रूस जंग में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. फिलहाल इसका अंत नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव इस भविष्यवाणी को आंशिक रूप से सच दिखाते हैं.
इतना ही नहीं, भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. जब भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसके बाद एक बड़े युद्ध की संभावना बन गई थी. फिलहाल शांति बनी हुई, लेकिन भारत का स्पष्ट कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ स्ट्राइक जारी रहेगी.
क्या सच हो रही हैं भविष्यवाणियां?
बाबा वेंगा ने 2025 में कैंसर के इलाज में बड़ी सफलता की भविष्यवाणी की थी. जो एक तरह से सच होती हुई प्रतीत हो रही है. रूस द्वारा 2024 में कैंसर वैक्सीन के प्री-क्लीनिकल ट्रायल की घोषणा हुई थी. वहीं, दुनिया के कई ताकतवर देश टेलीपैथी और क्वांटम कंप्यूटिंग पर तेजी से काम कर रहे हैं.
क्या दुनिया 2025 में खत्म होगी?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि 2025 में दुनिया के अंत की शुरुआत होगी. जिसके चलते लोगों के जेहन में डर है. जिस तरह से इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है. रूस यूक्रेन पर लगातार बमबारी कर रहा है. वहीं, भविष्य में ईरान पर अमेरिकी हमले की संभावना बन रही है. ऐसे में देखा जाए तो दुनिया युद्ध की चपेट की ओर बढ़ रही है.
इतना ही नहीं, एशिया में भी जबरदस्त टकराव देखने को मिल सकता है. कई रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि चीन ताइवान पर कभी भी हमला कर सकता है. जिसमें अमेरिकी दखलंदाजी के बाद यह वैश्विक युद्ध की जद में आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- दुनिया का पहला बंदरगाह कहां था? तस्वीरें देखकर हर भारतीय का गर्व से सीना हो जाएगा चौड़ा