trendingNow1zeeHindustan2849298
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

Bangladesh Jet Crash: बांग्लादेश में 'धड़ाम' हुए चीनी फाइटर जेट की क्या कीमत, यूनुस को ड्रैगन ने कितने का चूना लगाया?

Bangladesh Jet Crash: बांग्लादेश वायुसेना का चीन निर्मित F-7BGI ट्रेनिंग जेट सोमवार को क्रैश हो गया. यह विमान माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के परिसर में गिरा. दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हादसा हुआ. बांग्लादेश ने 2022 में चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन से 36 F-7BGI जेट खरीदे थे, जो F-7 सीरीज का उन्नत संस्करण है, इससे पहले 2011 की डील के तहत 2013 तक पुराने वेरिएंट की डिलीवरी हुई थी.  

Bangladesh Jet Crash: बांग्लादेश में 'धड़ाम' हुए चीनी फाइटर जेट की क्या कीमत, यूनुस को ड्रैगन ने कितने का चूना लगाया?
  • इसकी मैक्सिमम स्पीड 2175 किमी प्रति घंटा
  • 17500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है

Bangladesh Jet Crash Update: बांग्लादेश में एक चीन निर्मित लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. ये बांग्लादेश की वायुसेना का ट्रेनिंग जेट था, जो एक माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के परिसर में जा गिरा. जानकारी के मुताबिक, यह लड़ाकू विमान सोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा में हादसे का शिकार हुआ. F-7 BGI विमान ने सोमवार की दोपहर को 1:06 बजे के आसपास उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ देर बाद ही यह क्रैश हो गया था. 

बांग्लादेश ने चीन से 36 F-7BGI विमान खरीदे थे
चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित F-7 BGI को बांग्लादेश ने साल 2022 में खरीदा था. यह F-7 लड़ाकू विमान का सबसे एडवांस वर्जन बताया जाता है. बांग्लादेश ने 2022 में चीन से 36 F-7BGI विमान खरीदे थे. इससे पहले इसी श्रेणी का पुराना वेरिएंट बांग्लादेश ने खरीदा. 2011 में बांग्लादेश ने डील पर हस्ताक्षर किए और 2013 तक इनकी डिलीवरी पूरी हो गई.

प्रति यूनिट इतनी हो सकती है कीमत
2013 में हुई डील की कीमत के बारे में चीन और बांग्लादेश ने सार्वजनिक तौर पर नहीं बताया. लेकिन एक्सपर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि तब प्रति यूनिट जेट 1.5 से 2.5 मिलियन डॉलर में खरीदा गया. इसका मतलब F-7BGI की अनुमानित कीमत लगभग 12.5 से 21 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि, किसी भी जेट की कीमत उसके वेपन सिस्टम और Configuration पर भी निर्भर करती है. 

चीन ने जेट में बताई थीं ऐसी खूबियां
बता दें कि इस विमान की मैक्सिमम स्पीड 2175 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह 17500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है. चीन में बने इस विमान में हवा से हवा में हमला करने वाली मिसाइलें लगी होती हैं. मुमकिन है कि ये PL-9C मिसाइल से से लैस हो. यह हवा से जमीन पर हमला करने की सीमित क्षमता भी रखता है. बांग्लादेश ने इस जेट को किफायती समझकर खरीदा, लेकिन इसमें शिकायतें भी आई थीं.

Read More