F-7 Fighter Jet Copy of Mig-21: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट क्रैश हो गया है. बांग्लादेश ने ये जेट चीन से खरीदा था. जेट का नाम F-7 BGI है, जो F-7 श्रेणी का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान माना जाता है. बांग्लादेश ने साल 2022 में चीन से 36 F-7 BGI खरीदे थे, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रैश होने वाला जेट भी इन्हीं में से एक था. बहरहाल अब इस पर चर्चा तेज है कि चीन के जेट्स भरोसेमंद हैं या नहीं? लेकिन सबसे पहले तो मुद्दे की बात ये है कि क्रैश होने वाला जेट एक 'कॉपी' था. चीन ने F-7 लड़ाकू विमान किसी दूसरे जेट से कॉपी करके बनाए हैं.
रूस के इस फाइटर जेट का कॉपी
दरअसल, चीन और रूस के संबंध शुरू से ही अच्छे हैं. जब रूस सोवियत यूनियन हुआ करता था, तब भी चीन की इससे करीबी थी. पहले के टाइम में चीन अपने ज्यादातर हथियार रूस से ही खरीदता था. चीन तब इतना सक्षम नहीं था कि खुद अपने स्तर पर तगड़े जेट्स बना सके. 1962 में सोवियत संघ ने चीन को मिग 21 फाइटर प्लेन का ऑफर दिया था. चीन ने मौके को लपकते हुए ये जेट खरीद लिया था. चीन ने ये जेट खरीदा, इसे उड़ाया और बाद में इसी की तकनीक कॉपी करके खुद का F-7 जेट बना लिया. यह रूस से एक तरह का धोखा था. हालांकि, F-7 की विश्वसनीयता पर हमेशा से ही सवाल उठे हैं.
एक ही हैं J-7 और F-7
चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (CAC) ने J-7 फाइटर जेट को बनाया था. यह सिंगल-इंजन वाले हल्के लड़ाकू विमान थे. इसी का एक्सपोर्ट वर्जन F-7 के नाम से जाना जाता है. इसका मतलब चीन अपने यहां तो इस जेट को J-7 कहता है और इसी श्रेणी के एक्सपोर्ट किए जाने वाले जेट F-7 कहलाते हैं. J-7 जेट को किसी भी मौसम में जमीनी हमला करने के लिए बनाया गया था.
इनसे लैस है ये लड़ाकू विमान
J-7 जेट पर 2,000 किलोग्राम तक का पेलोड लोड किया जा सकता है. यह लड़ाकू विमान PL-2, PL-5, PL-7, PL-8, PL-9, मैजिक R.550 और AIM-9 जैसी हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (AAM) से लैस है. 50 किलोग्राम से 500 किलोग्राम तक के नॉन गाइडेड बम, एक 55 मिमी रॉकेट पॉड और एक 90 मिमी रॉकेट पॉड से भी लैस है.