नई दिल्ली: कनाडाई सेना (CAF) अपने रोटरी-विंग की क्षमता को सुधारने के लिए काफी तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इस कड़ी में अब सेना ने अपने बेड़े में नए हेलीकॉप्टर लाने की योजना भी बना ली है. कनाडाई सेना अपने पुराने हेलीकॉप्टरों को बदलने और नई तकनीक वाले हेलिकॉप्टर खरीदने की तैयारी में है. इसके लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट भी तैयार किया गया है, जिसका नाम 'नेक्स्ट टैक्टिकल एविएशन कैपेबिलिटी सेट (nTACS)' रखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 12.9 बिलियन डॉलर (18.4 बिलियन कनाडियन डॉलर) होगी. माना जा रहा है कि इन हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल कनाडा की वायु सेना (RCAF), थल सेना और स्पेशल फोर्सेज के लिए किया जाएगा.
क्यों बनाया गया ये प्रोजेक्ट
दरअसल, कनाडा के पास इस CH-146 ग्रिफन हेलीकॉप्टर हैं, जो अब पुराने हो गए हैं. सेना इनकी जगह नए और अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर लाना चाहती है. ये नए हेलीकॉप्टर ताकतवर हथियारों से लैस, बेहतर कमांड-कंट्रोल सिस्टम (C4ISR), हाई स्पीड और स्पेशल ऑपरेशन्स के लिए शामिल किए जाने जैसी खास सुविधाओं वाले होंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस प्रोजेक्ट के तहत 2033 तक नए हेलीकॉप्टर सेना में शामिल हो जाएंगे.
अपग्रेड भी किए जाएंगे हेलीकॉप्टर
कनाडा के पास इस समय 82 CH-146 ग्रिफन हेलीकॉप्टर हैं, जो बेल 412EP मॉडल का ही एक प्रकार है. वहीं, 14 CH-147F चिनूक हेलीकॉप्टर्स हैं. ये हेलीकॉप्टर भी पुराने हो गए हैं और इन्हें बदलने की जरूरत महसूस की जा रही है. इसके अलावा कनाडा के पास जो भारी सामान उठाने के लिए इस्तेमाल होते हैं, उन्हें भी अपग्रेड करने की योजना बनाई जा रही है. इन हेलीकॉप्टर्स को अपग्रेड करने का काम 2032 में शुरू किया जा सकता, 2033 तक पूरा होने की उम्मीद है.
पुराने हेलिकॉप्टरों का क्या करेंगे
अब सवाल ये उठता है कि पुराने हेलीकॉप्टर्स का कनाडा क्या करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो जब तक कनाडा फिलहाल अपने पुराने CH-146 ग्रिफन हेलीकॉप्टरों को ही इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है. इनका इस्तेमाल 2031 तक किया जाएगा. हालांकि, इसके लिए इन्हें अपग्रेड करना बेहद जरूरू है.
बेल टेक्सट्रॉन कनाडा लिमिटेड को को मिला था कॉन्ट्रैक्ट
गौरतलब है कि मई 2022 में बेल टेक्सट्रॉन कनाडा लिमिटेड को 800 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, ताकि इन हेलीकॉप्टर्स में नए सिस्टम लगाकर इन्हें अपग्रेड किया जाए. इनमें कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सेंसर, इंजन और फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम को बेहतर करने पर काम चल रहा है. वहीं, पहले अपग्रेडेड CH-146 ग्रिफन हेलकॉप्टर ने जून 2024 में टेस्ट उड़ान भरी थी. कहा जा रहा है कि 2026 में इसे कनाडा सरकार को सौंप दिया जाएगा और 2027 तक यह पूरी तरह अपग्रेड हो जाएगा.
जल्द शुरू हो सकती है बात
बता दें कि हाल ही में RCAF के ब्रिगेडियर जनरल ब्रेंडन कुक की एक ब्रीफिंग में बताया गया है कि साल 2025 की गर्मियों तक कनाडा की सेना हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनियों से बात शुरू कर देगी. इस दौरान तय किया जाएगा कि वह कौन से हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ कि कब औपचारिक तौर पर कंपनियों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे, लेकिन यह जरूर तय हो गया है कि 2033 तक नए हेलिकॉप्टर सेना में शामिल कर दिए जाने चाहिए. इसके अलावा कनाडा यह भी तय करेगा कि इन हेलीकॉप्टरों को देश के किन हिस्सों में तैनात करना है.
ये भी पढ़ें- चीन-ताइवान युद्ध से पहले जापान अलर्ट, खुद के 1 लाख नागरिकों को बचाने का ब्लूप्रिंट तैयार!