नई दिल्ली: China Assault Rifle Robot: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है, जिसमें एक रोबोट ड्रोन को गोलियों से भून रहा है. पहली नजर में ये रोबोट एक डॉग जैसा नजर आता है. लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये कोई जीव नहीं, बल्कि एक मशीन है. ये वीडियो भारत के पड़ोसी देश चीन का है. इस चीन ने डिफेंस सेक्टर में खुद को मजबूत करने के लिए बनाया है. इसे Assault Rifle Robot Dog कहा जा रहा है.
सैनिकों को पछाड़ने की काबिलियत
दरअसल, चीनी आर्मी PLA ने गुरूवार को न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और केमिकल (NBC) डिफेंस ड्रिल की. इसमें में UAV और रोबोटिक डॉग का प्रदर्शन हुआ. इसी डॉग के प्रदर्शन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. लोग ये देखकर हैरान हैं कि चीन ने एक ऐसा रोबोट डेवलप कर लिया है जो लड़ाई में सैनिकों को भी पछाड़ने की काबिलियत रखता है.
चीन के रोबोट डॉग में क्या खासियत?
1. हथियारों से लैस: चीन द्वारा बनाए गए रोबोट डॉग में मशीन गन, असॉल्ट राइफल या रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार फिट किए जा सकते हैं. 2024 में कंबोडिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास 'गोल्डन ड्रैगन' में ये मशीन गन चलाते हुए नजर आया था.
2. स्पीड: ये रोबोट उबड़-खाबड़ इलाकों में भी दौड़ और चल सकता है. यही नहीं, ये रोबोट सीढ़ियां भी चढ़ पाने में सक्षम है. बैकफ्लिप जैसा करतब भी कर सकता है.
3. रिमोट कंट्रोल: इस रोबोट डॉग को दूर से भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसके कुछ मॉडल्स में सेंसर और 4D वाइड-एंगल परसेप्शन सिस्टम भी फिटेड होते हैं. इससे ये खुद भी ऑपरेट होता है.
4. वजन: इस रोबोट डॉग का वजन आमतौर पर 15 से 50 किलोग्राम के बीच होता है. इसमें जो हथियार फिट किए जाते हैं, उनसे भी इसके वजन पर प्रभाव पड़ता है.
5. बैटरी: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रोबोट डॉग को एक बार चार्ज करने पर यह 2-4 घंटे तक काम कर सकता है. इसके पेट पर बैटरी और पावर सिस्टम लगा होता है.
ये भी पढ़ें- Chengdu J-20: चीन का ये फाइटर जेट नाम से ही नहीं, काम से भी 'ड्रैगन'! पढ़ने वालों को हैरान कर देंगी खूबियां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.