China Facing Threats: चीन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. चीन को एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन मोर्चों से चुनौती मिल रही है. एक तरफ भारत चीन और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आर्मी को मजबूत कर रहा है, नए व आधुनिक हथियारों को बना और खरीद रहा है. दूसरी ओर, ताइवान चीन से चिड़ा बैठा है. हाल ही में अमेरिका के समर्थन से एक बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज की, जिससे चीन को कड़ा संदेश दिया. अब एक और मोर्चे पर चीन को चुनौती मिल रही है. ये मोर्चा जापान और फिलीपींस का है.
जापान ने फिलीपींस को दी जंगी जहाज
दरअसल, जापान ने अपने अबुकुमा क्लास डिस्ट्रॉयर जहाजों को फिलीपींस को देने का फैसला किया है. जापान 6 जंगी जहाज फिलीपींस को देगा. इसका नतीजा ये रहेगा कि दक्षिण चीनी सागर में चीन के दबदबे को चुनौती मिलेगी. जापान द्वारा दिए जा रहे जहाजों का वजन 2000 टन के आसपास है. इनमें सबमरीन और एंटी शिप मिसाइलें भी लैस हैं.
चीन की जापान को सलाह- इतिहास से सीखो
चीन के रक्षा मंत्रालय ने जापान पर इसका कड़ा ऐतराज जताते हुए जापान को इतिहास याद करने के लिए कहा है. चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जियांग बिन ने कहा कि जापान अपने इतिहास पर गहराई से विचार करे और उससे सीखे. बता दें कि जापान और चीन के बीच 1937 से 1945 के बीच युद्ध हुआ. इसमें चीन ने जापान में भीषण तबाही मचाई थी.
डिस्ट्रॉयर वॉरशिप की खूबियां
- अबुकुमा क्लास डिस्ट्रॉयर की लंबाई 109 मीटर और चौड़ाई 13.4 मीटर है.
- इस वॉरशिप की स्पीड 27 नॉट है, जो 2 गैस टरबाइन और 2 डीजल इंजनों से संचालित होती है.
- ये वॉरशिप 76mm ओटोब्रेडा नौसैनिक तोप से लैस है.
- यह वॉरशिप एंटी सबमरीन वारफेयर यानी ASW के लिए टाइप 74 ऑक्टुपल लॉन्चर से लैस है.