Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीखे तेवरों को खुलेआम चुनौती देते हुए रूस ने मंगलवार रात यूक्रेन पर युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला किया.रूस ने मंगलवार और बुधवार (8-9 जुलाई) की दरम्यानी रात को यूक्रेन पर 741 ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जो युद्ध का सबसे बड़ा हमला था.
ये हमले ट्रंप के उस बयान के कुछ घंटों बाद हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि पुतिन उन पर 'बहुत बकवास' कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन 'इंसानों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं' और 'बहुत से लोगों को मार रहे हैं, इसलिए हम यूक्रेन को कुछ रक्षात्मक हथियार भेज रहे हैं.'
ट्रंप ने कहा, 'अगर आप सच जानना चाहते हैं, तो पुतिन हम पर बहुत बकवास करते हैं. वह हमेशा हमारे साथ बहुत अच्छे से पेश आते हैं, लेकिन यह सब बेमानी साबित होता है.'
दूसरी तरफ इस बमबारी ने लगभग अब पूरे देश को निशाना बनाया है. यूक्रेन ने कहा कि मुख्य निशाना वोलिन का उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र था, जहां रूस ने लुत्स्क शहर के पास एक हवाई अड्डे और कई औद्योगिक सुविधाओं को निशाना बनाया.
यूक्रेन बोला ड्रोन-मिसाइल निष्क्रिय की
यूक्रेन ने कहा कि उसने 728 ड्रोन में से 296 ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया और 415 ड्रोन को जाम कर दिया. सात क्रूज मिसाइलों को भी विफल कर दिया. यूक्रेन ने कहा कि उसने वायु रक्षा प्रणालियों, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों, इंटरसेप्टर ड्रोन, मोबाइल फायर टीमों और लड़ाकू विमानों का उपयोग करके 741 मिसाइलों और ड्रोन में से 718 को मार गिराया.
ट्रंप ने ऐसा क्यों किया जो पुतिन ने हमले तेज कर दिए
ट्रंप द्वारा कोई आक्रमक रुख न अपनाए जाने से पुतिन ने पिछले कई हफ्तों से लगभग रोजाना यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है. हालांकि ट्रंप ने कभी-कभार तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया है, लेकिन उन्होंने पुतिन पर दबाव बनाने या उन्हें अंजाम भुगतने जैसा कुछ इशारा नहीं किया. इसके बजाय, उन्होंने और उनके प्रशासन ने कई ऐसे कदम उठाए हैं जिनसे पुतिन का हौसला बढ़ा है. उदाहरण के लिए, ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोक दी.
पिछले हफ्ते ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत के कुछ ही घंटों के भीतर रूस ने यूक्रेन पर रिकॉर्ड 550 ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.