trendingNow1zeeHindustan2504166
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

Donald Trump Wife: डोनाल्ड ट्रंप ने की 3 शादियां, तीनों पत्नियों और 5 संतानों की ये पूरी कहानी!

Donald Trump Wife: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीत दर्ज कर ली है. ट्रंप की निजी जिंदगी काफी चर्चा में रही है. उन्होंने 3 शादियां की हैं. आइए, जानते हैं कि उनकी तीनों पत्नियां कौन हैं.

Donald Trump Wife: डोनाल्ड ट्रंप ने की 3 शादियां, तीनों पत्नियों और 5 संतानों की ये पूरी कहानी!
  • ट्रंप की तीन शादियां हुईं
  • ट्रंप ने दो शादियां मॉडल से की

नई दिल्ली: Donald Trump Wife: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है. 2020 में बुरी तरह हारने के बाद ट्रंप ने वापसी की है. डोनाल्ड ट्रंप का निजी जीवन काफी विवादों में रहा है. आइए, डोनाल्ड ट्रंप की निजी जिंदगी, पत्नियों और बच्चों के बारे में जानते हैं.

ट्रंप ने की 3 शादियां, उनकी 5 संतान
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप की तीन शादियां हुईं हैं. उनके 5 बच्चे हैं. पहली शादी 1976 में हुई और तीसरी शादी साल 2005 में हुई. ट्रंप ने दो शादियां तो मॉडल से की.

पहली पत्नी: इवाना 
डोनाल्ड ट्रंप की पहली शादी इवाना से हुई थी. साल 1976 में दोनों ने साह्दी की थी. इवाना चेकोस्‍लोवाकिया मूल की थीं, जो बाद में अमेरिका आ गईं. ट्रंप और इवाना के तीन बच्चे हैं. इनका नाम डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक ट्रंप है. डोनाल्ड और इवाना की ये शादी करीब 14 साल तक चली. ट्रंप के अफेयर के कारण दोनों ने 1990 में तलाक ले लिया. जुलाई 2022 में इवाना का निधन हो गया था. 

दूसरी पत्नी: मेपल्स 
डोनाल्ड ट्रंप ने पहली पत्नी इवाना से तलाक लेने के बाद मॉडल मार्ला मेपल्स से शादी रचाई. दोनों की शादी 3 साल तक ही चल सकी. साल 1997 में ट्रंप और मेपल्स का तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम टिफनी रखा गया था. 

 तीसरी शादी: मेलानिया
डोनाल्ड ट्रंप मॉडल मार्ला मेपल्स से अलग हुए और दिर साल 2005 में एक और मॉडल से शादी की.  ट्रंप ने मॉडल मेलानिया से शादी की, तब वे फैशन जगत में बड़ा नाम थीं. दोनों की एक पार्टी के दौरान मुलाकात ही थी. तब मेलानिया की उम्र 28 साल थी, जबकि डोनाल्ड ट्रंप 52 साल के थे. दोनों का कुछ साल तक अफेयर चलता रहा, फिर जनवरी 2005 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम बैरन ट्रंप है.

ये भी पढ़ें- US Election Result: हार कर जीतने वाला बाजीगर... 4 साल पहले बुरी तरह हारे ट्रंप ने कैसे पलटी बाजी?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More