Israel Hamas war: इजरायल-हमास के जंग की असली मार फिलीस्तीनी नागरिकों पर पड़ रही है. एक ओर इजरायल ने हमास को खत्म करने का ठाना है. तो दूसरी ओर उसके हमले में फिलीस्तीनी नागरिकों की जान जा रही है. गुरुवार, 17 अप्रैल को इजरायली सेना के गाजा पट्टी पर ताजा हमलों में कम से कम 29 फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए हैं, जिनमें से 21 मौतें गाजा सिटी में हुईं. जबालिया शरणार्थी शिविर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित एक स्कूल, जहां विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे, पर हुए हमले में कई शव निकाले गए हैं. इस बीच, एक 20 वर्षीय फिलीस्तीनी युवक की इजरायली जेल में मौत हो गई है. गाजा में अब तक कुल 51,065 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि गाजा मीडिया कार्यालय के अनुसार यह आंकड़ा 61,700 से भी अधिक हो सकता है.
गाजा में फिर मौत बरसी, 29 की मौत
गाजा पट्टी पर गुरुवार सुबह से शुरू हुए इजरायली हमलों में कम से कम 29 फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. मेडिकल सूत्रों ने अल जजीरा को बताया कि इनमें से 21 मौतें गाजा सिटी में हुई हैं.
जबालिया शरणार्थी शिविर में संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में चल रहे एक स्कूल को भी इजरायली हमलों का निशाना बनाया गया. यह स्कूल विस्थापितों के लिए एक आश्रय स्थल के रूप में कार्य कर रहा था. मौके से निकाले जा रहे शवों की तस्वीरें बेहद भयावह हैं और क्षेत्र में भारी तबाही की पुष्टि करती हैं.
वहीं, 20 वर्षीय फिलीस्तीनी युवक की मौत इजरायल की एक जेल में हो गई है. यह जानकारी ऐसे समय सामने आई है जब फिलीस्तीनी क्षेत्रों में ‘प्रिजनर्स डे’ के मौके पर कैदियों की रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शन हो रहे हैं. वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में लोगों ने सड़कों पर उतरकर इजरायल की हिरासत नीति का विरोध किया.
पिछले हमले में 19 फिलीस्तीनी की मौत
गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा बुधवार को किए गए हमलों में कम से कम 19 फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. गाजा सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसल ने पुष्टि की कि अल-तुफाह इलाके में एक घर पर हुए हवाई हमले में 10 लोगों की जान गई, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
जबालिया, खान यूनिस और नुसेरात क्षेत्रों में भी हमले हुए, जिसमें अन्य नागरिक मारे गए. इस बीच, हमास ने तीन इजरायली टैंकों को निशाना बनाने का दावा किया है. इजरायल ने दावा किया है कि 18 मार्च से अब तक 1,200 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं.
18 महीनों में 51,000 से अधिक मौतें
संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी है कि 18 मार्च को युद्धविराम टूटने के बाद से गाजा में लगभग 5 लाख लोग फिर से विस्थापित हुए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 51,065 लोग मारे जा चुके हैं और 116,505 से अधिक घायल हुए हैं.
वहीं, गाजा गवर्नमेंट मीडिया ऑफिस का दावा है कि वास्तविक मौतों की संख्या 61,700 से अधिक हो सकती है क्योंकि कई हजार लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं और लापता हैं.
ये भी पढ़ें- ईरान बस आज-कल में बना लेगा परमाणु बम? तेहरान जाने से पहले IAEA चीफ ने दुनिया को चेताया!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप