trendingNow1zeeHindustan2655630
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

अमेरिका का F-35 Vs तुर्की का KAAN, दोनों फाइटर जेट्स में से कौनसा पॉवरफुल?

F-35 Vs KAAN Cpmparison: जब से अमेरिका ने 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट F-35 बनाया है, तब से बाकी देशों में भी ऐसा जेट बनाने की होड़ मच गई है. तुर्की भी इसी जनरेशन का फाइटर जेट विकसित कर रहा है. इसका नाम KAAN रखा गया है.

अमेरिका का F-35 Vs तुर्की का KAAN, दोनों फाइटर जेट्स में से कौनसा पॉवरफुल?
  • F-35 की अधिकतम गति मैक 1.6 
  • KAAN की अधिकतम गति मैक 1.8

F-35 Vs KAAN: अमेरिका ने पांचवी पीढ़ी का F-35 फाइटर जेट भारत को ऑफर किया है. इससे पहले अमेरिका से ये फाइटर जेट मिडिल ईस्ट के देशों ने भी मांगा. लेकिन महाशक्ति अमेरिका ने कुछ देशों को ये देने से मना कर दिया था. अब तुर्की एक ऐसा ही 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट विकसित कर रहा है, जिसका नाम KAAN है. चलिए, जानते हैं कि दोनों में से कौनसा ताकतवर फाइटर जेट है.

कुछ हफ्तों में KAAN हो जाएगा तैयार
तुर्की ने अपना खुद का स्टील्थ फाइटर जेट KAAN बनाना शुरू कर दिया है. इसके प्रोटोटाइप का टेस्ट भी हो चुका है, फिलहाल इसका विकास हो रहा है. आने वाले कुछ ही हफ्तों में 5वीं पीढ़ी का ये फाइटर जेट पूरी तरह तैयार हो जाएगा. सऊदी अरब भी इस इंतजार में है कि KAAN कब तैयार हो और इसकी शक्ति देखने को मिले. यानी सऊदी अरब इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकता है.

सऊदी को अमेरिका ने नहीं दिया था F-35
दरअसल, सऊदी अरब पहले अमेरिका से F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदना चाह रहा था. लेकिन साल 2021 में जनवरी के महीने में जो बाइडेन के प्रशासन ने ये डील रोक दी थी. इसके पीछे का कारण था सऊदी का चीन के साथ 5जी समझौता. दिसंबर 2021 तक F-35 वाले सौदे से सऊदी हट गया. सितंबर 2024 में सऊदी ने ऐलान कर दिया था कि अब वह अमेरिका से फाइटर जेट नहीं खरीदेगा.

कौनसा फाइटर जेट ज्यादा ताकतवर?
स्पीड: F-35 की अधिकतम गति लगभग मैक 1.6 (1,931 किमी/घंटा) है. जबकि KAAN की अनुमानित अधिकतम गति मैक 1.8 (लगभग 2,222 किमी/घंटा) है.
रेंज: F-35 की कॉम्बैट रेंज करीब 1,239 किमी है. जबकि KAAN की रेंज लगभग 1,100-1,200 किमी हो सकती है.
हथियार: F-35 में चार आंतरिक और छह बाहरी हार्ड पॉइंट्स हैं, जो हवा से हवा, हवा से जमीन और एंटी-शिप मिसाइलों को ले जा सकते हैं. साथ ही, 25 मिमी की चार-बैरल वाली रोटरी कैनन भी है. KAAN में दोहरे इंजन के साथ मल्टी-रोल क्षमता है।
स्टील्थ और तकनीक: F-35 की स्टील्थ तकनीक और सेंसर सिस्टम दुनिया में सबसे उन्नत है. KAAN में भी स्टील्थ है, लेकिन यह शुरुआती चरण में है और F-35 के स्तर तक पहुंचने में समय लगेगा.

ये भी पढ़ें-Flag Meeting: भारत-पाक के बीच हुई 75 मिनट की मीटिंग, LoC पर हुई बातचीत में क्या-कुछ हुआ?  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More