European leaders on Zelenskyy-Trump clash: बीती रात शुक्रवार को दुनिया में एक बड़ा घटनाक्रम हुआ. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का टकराव देखा गया. जहां वे अलग-थलग नजर आए, लेकिन ऐसा नहीं है. इस पूरे मामले को देखने के बाद कई यूरोपीय देशों के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों ने जेलेंस्की को अपना समर्थन दिया.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस को एक हमलावर कहा और यूक्रेन के लिए समर्थन का आग्रह किया, जो सम्मान और गरिमा के लिए लड़ रहा है. स्पेन और पोलैंड के नेताओं ने भी जेलेंस्की के लिए अपने समर्थन की घोषणा की, जबकि जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने जोर देकर कहा कि यूक्रेन जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने झड़प के बाद जेलेंस्की से बात करते हुए कहा, 'रूस आक्रामक है.' मैक्रों ने कहा, 'मुझे लगता है कि तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करना और रूस पर प्रतिबंध लगाना और ऐसा करना जारी रखना सही था... क्योंकि वे (यूक्रेन) अपनी गरिमा, अपनी स्वतंत्रता, अपने बच्चों और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं.'
जर्मन चांसलर ओलाफ ने कहा कि यूक्रेन के नागरिकों से ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता. उन्होंने कहा, 'इसलिए हम संयुक्त रूप से स्थायी और न्यायपूर्ण शांति का मार्ग तलाश रहे हैं. यूक्रेन जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है.'
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, 'आप कभी अकेले नहीं होते, प्रिय राष्ट्रपति.'
उन्होंने ट्वीट किया, 'आपकी गरिमा यूक्रेनी लोगों की बहादुरी का सम्मान करती है. मजबूत बनें, बहादुर बनें, निडर बनें. हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए आपके साथ काम करना जारी रखेंगे.'
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा, 'यूक्रेन, स्पेन आपके साथ खड़ा है.' पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने जोर देकर कहा, 'प्रिय जेलेंस्की, प्रिय यूक्रेनी मित्रों, आप अकेले नहीं हैं.'
पीएम मेलोनी ने क्या कहा?
इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जियो मेलोनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय राज्यों और सहयोगियों के बीच तत्काल शिखर सम्मेलन का आह्वान किया ताकि इस बारे में खुलकर बात की जा सके कि हम आज की बड़ी चुनौतियों से कैसे निपटने का इरादा रखते हैं.
नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर ने इसे शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई एक 'गंभीर और निराशाजनक' घटना बताया.
उन्होंने कहा, 'ट्रंप द्वारा जेलेंस्की पर तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेलने का आरोप लगाना बेहद अनुचित है और मैं इस बयान से खुद को दूर रखता हूं. नॉर्वे यूक्रेन के स्वतंत्रता संघर्ष में उनके साथ खड़ा है.'
विदेश मंत्री मार्गस त्सखना ने कहा, 'शांति के लिए एकमात्र बाधा रूसी तानाशाह व्लादिमीर पुतिन द्वारा अपने आक्रामक युद्ध को जारी रखने का निर्णय है.'
ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक में हंगामा
ट्रंप और जेलेंस्की ने शुक्रवार को खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने से पहले व्हाइट हाउस में एक बैठक की. जब ट्रंप ने जेलेंस्की पर उनका अनादर करने और तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेलने का आरोप लगाया, तो चर्चा एक तीखी बहस में बदल गई, जिसमें यूक्रेनी नेता ने ट्रंप के रूस के प्रति झुकाव पर भी सवाल उठाया और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की. ट्रंप ने अचानक बैठक रद्द कर दी और व्हाइट हाउस ने जेलेंस्की को खनिज सौदे पर हस्ताक्षर किए बिना जाने के लिए कह दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.