trendingNow1zeeHindustan2716378
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

फ्रांस ने US के दोस्त इजरायल के खिलाफ चली चाल, आग-बबूला होकर नेतन्याहू बोले- इजरायल की तबाही...!

France Palestine Plan: फ्रांस ने फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देने की योजना बनाई है, जिससे इजरायल टेंशन में आ गया है. राष्ट्रपति मैक्रों ने को इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे गलत ठहराते हुए कहा कि यह इजरायल के लिए खतरा है. मैक्रों ने ट्वीट कर फ्रांस का रुख स्पष्ट किया, इस पर पहले नेतन्याहू के बेटे की प्रतिक्रिया आई, फिर नेतन्याहू ने ट्वीट किया.

फ्रांस ने US के दोस्त इजरायल के खिलाफ चली चाल, आग-बबूला होकर नेतन्याहू बोले- इजरायल की तबाही...!
  • 18 महीने से चल रहा है युद्ध
  • फ्रांस शांति की वकालत कर रहा

France Palestine Plan: फ्रांस का रूतबा दुनिया में बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी जैसे शक्तिशाली देश के खिलाफ भी फ्रांस अपनी रणनीतियां बनाने लगा है. अब तो फ्रांस ने अमेरिका के दोस्तों को भी आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है. इसका सबसे ताजा उदाहरण इजरायल है. फ्रांस ने इजरायल को घेरने के लिए ऐसी चाल चली है, जिससे  बेंजामिन नेतन्याहू आग-बबूला हो उठे हैं. 

इजरायल चौंका, अमेरिका हैरत में
दरअसल, फ्रांस का फिलिस्तीन को लेकर एक प्लान सामने आया है, जिसने ना सिर्फ इजरायल को चौंकाया, बल्कि अमेरिका को भी हैरत में डाल दिया.18 महीनों इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग चल रही है, इसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. अब यूरोप के देश फ्रांस ने इस लड़ाई के बीच ऐसा फैसला किया है, जिसके मायने बहुत गहरे निकाले जा रहे हैं.

मैक्रों ने चली ये चाल
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने France-5 को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने कहा कि फ्रांस सरकार आने वाले कुछ महीनों में फिलिस्तीन को एक राज्य के तौर मान्यता देने वाली है. मैक्रों को ऐसी उम्मीद नजर आ रही है कि यदि फ्रांस फिलिस्तीन को मान्यता देता है, तो अरब देश भी ऐसा करने की हिम्मत दिखाएंगे. लेकिन इजरायल को फ्रांस से ऐसी उम्मीद कतई नहीं थी. 

बेंजामिन नेतन्याहू ने मैक्रों को बताया गलत
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मैक्रों के इस विचार की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों गंभीर रूप से गलत हैं, जब वे हमारे देश के दिल में फिलिस्तीनी राज्य के विचार को बढ़ावा दे रहे हैं. फिलिस्तीन की एकमात्र महत्वाकांक्षा इजरायल की तबाही है.' इससे पहले नेतन्याहू के बेटे भी मैक्रों पर भड़क गए थे.

राष्ट्रपति मैक्रों ने किया था ये ट्वीट
इससे पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने एक लंबा-चौड़ा ट्वीट किया. इसमें इन्होंने गाजा और फिलिस्तीन पर फ्रांस का स्टैंड साफ किया. उन्होंने लिखा, 'मैं गाजा के लिए हमारे इरादों के बारे में कई तरह की बातें पढ़ रहा हूं. यहां फ्रांस की स्थिति स्पष्ट है. शांति के लिए हां. इजरायल की सुरक्षा के लिए हां. हमास के बिना फिलिस्तीनी राज्य के लिए हां. इसके लिए सभी बंधकों की रिहाई, एक स्थायी युद्ध विराम, मानवीय सहायता की तत्काल बहाली और एक राजनीतिक दो-राज्य समाधान की खोज की आवश्यकता है. मैं फिलिस्तीनियों के एक राज्य और शांति के वैध अधिकार का समर्थन करता हूं, ठीक उसी तरह जैसे मैं इजरायलियों के शांति और सुरक्षा में रहने के अधिकार का समर्थन करता हूं.'

ये भी पढ़ें- भारत 26 राफेल खरीद रहा, PAK पैसों के लिए हाथ फैला रहा! इंडियन नेवी के किस प्लान से घबराया जिन्ना का देश?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More