trendingNow1zeeHindustan2849682
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

फ्रांस की US को कड़ी चुनौती; पहले F-35 के खिलाफ राफेल लाया, अबकी बार 'अभेद्य कवच' की एंट्री

France Sampt ng VS US Patriot Air Defense System: अमेरिका और फ्रांस के बीच रक्षा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है. फ्रांस ने अमेरिकी F-35 के जवाब में राफेल और पैट्रियट डिफेंस सिस्टम के मुकाबले Samp/T एयर डिफेंस सिस्टम पेश किया है. हालांकि, पैट्रियट का 19 देशों में दबदबा है और इसके 240 ऑर्डर हैं, जबकि Samp/T के केवल 18. फ्रांस 'यूरोप में खरीदें' का नारा दे रहा है.

फ्रांस की US को कड़ी चुनौती; पहले F-35 के खिलाफ राफेल लाया, अबकी बार 'अभेद्य कवच' की एंट्री
  • Samp/T की रेंज 350 किलोमीटर तक
  • यह डिफेंस सिस्टम 360 डिग्री सुरक्षा देता है

France Sampt ng VS US Patriot Air Defense System: अमेरिका और फ्रांस के बीच एक साइलेंट वॉर चल रहा है. डिफेंस सेक्टर में बढ़त बनाने के लिए दोनों देश एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. खासकर, फ्रांस ने अमेरिका के दबदबे को कम करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. फ्रांस ने पहले तो अमेरिकी F-35 के मुकाबले में अपना राफेल विमान खड़ा किया, अब पैट्रियट डिफेंस सिस्टम के मुकाबले में फ्रांस एक नया डिफेंस सिस्टम ले आया है.

Samp/T एयर डिफेंस सिस्टम का बोलबाला
फ्रांस अब Samp/T एयर डिफेंस सिस्टम को अमेरिका के पैट्रियट एयर डिफेंस की तोड़ के तौर पर लाया है. फ्रांस ने इस सिस्टम को जून में पेरिस एयर शो में पेश किया था. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मार्च में एक इंटरव्यू में कहा- जो देश पैट्रियट खरीद रहे हैं, उन्हें Samp/T का नया वर्जन ऑफर किया जाना चाहि. मई में जर्मनी में एक भाषण के दौरान भी उन्होंने 'यूरोप में खरीदें. का नारा दोहराया. बता दें कि Samp/T को फ्रांस और इटली की कंपनियों ने मिलकर बनाया है. इसे सिंगापुर को भी बेचा गया है.

किन मामलों में Samp/T बेहतर है?
Samp/T निर्माता यूरोसैम का दावा है कि यह सिस्टम पैट्रियट से कई मामलों में बेहतर है. इसका रडार हर सेकंड घूमता है और 350 किलोमीटर तक लक्ष्य का पता लगा सकता है. यह 360 डिग्री सुरक्षा देता है, जो पैट्रियट में लिमिटेड है. Samp/T में 48 एस्टर मिसाइलें होती हैं और इसे केवल 15 लोग चला सकते हैं. जबकि पैट्रियट को चलाने के लिए 90 सैनिक चाहिए. यह हल्का और मोबाइल यानी एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाला सिस्टम है.

पैट्रियट डिफेंस सिस्टम का दबदबा बरकरार
हालांकि, बता दें कि पैट्रियट डिफेंस सिस्टम यूरोप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है. जर्मनी, नीदरलैंड, पोलैंड, स्विट्जरलैंड जैसे 19 देशों ने इसे अपनाया है. इसके कुल 240 ऑर्डर हैं, जबकि Samp/T के केवल 18 ऑर्डर हैं. यूक्रेन में पैट्रियट ने रूसी मिसाइलों को रोकने में सफलता हासिल की है, लेकिन हाल ही में कुछ रूसी मिसाइलें इसके रडार को चकमा देने में कामयाब रहीं.

Read More