US-Canada News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा को देश का 51वां राज्य बनाने की बात कही है, लेकिन इस बार उन्होंने एक अलग चाल चली है. ट्रंप द्वारा कनाडा को एक ऑफर पर विचार करने के लिए कहा गया है. दरअसल, इस बार राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बनता है तो उसे 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा प्रणाली तक मुफ्त पहुंच मिलेगी.
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किया, 'कनाडा जो हमारे शानदार गोल्डन डोम सिस्टम का हिस्सा बनना चाहता है, मैंने उनसे कहा कि अगर वे एक अलग राष्ट्र बने रहे तो इसके इस्तेमाल की लागत 61 बिलियन डॉलर होगी.'
उन्होंने कहा, 'अगर वे हमारे प्रिय 51वें राज्य बन जाते हैं तो (गोल्डन डोम) शून्य डॉलर खर्च होंगे. वे इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं!' बता दें कि कनाडा ने मिसाइल प्रणाली में शामिल होने में रुचि दिखाई है, लेकिन उसने इसके बदले में संप्रभुता खोने की बात से इनकार किया है. ट्रंप के दावे पर ओटावा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
गोल्डन डोम क्या है?
ट्रंप ने एक सप्ताह पहले 'गोल्डन डोम' प्रणाली की योजना की घोषणा की, जिसमें कहा गया कि इसकी लागत लगभग 175 बिलियन डॉलर होगी और यह 2029 में उनके कार्यकाल के अंत तक चालू हो जाएगी.
ट्रंप ने कहा, 'एक बार पूरी तरह से बनाए जाने के बाद, गोल्डन डोम मिसाइलों को रोकने में सक्षम होगा, भले ही वे दुनिया के किसी भी हिस्से से लॉन्च किए गए हों या भले ही वे अंतरिक्ष से लॉन्च किए गए हों और हमारे पास अब तक का सबसे अच्छा सिस्टम होगा.'
बताया गया कि गोल्डन डोम प्रोजेक्ट की देखरेख अंतरिक्ष संचालन के उप प्रमुख जनरल माइकल गुएटलीन करेंगे. अमेरिका इस प्रणाली से चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों से खतरों का मुकाबला करेगा.
इस परियोजना को पूरी तरह से अमेरिका में बनाए जाने पर जोर देते हुए ट्रम्प ने कहा कि इसे इजराइल के आयरन डोम के मॉडल पर बनाया जाएगा. हालांकि इसे लंबी दूरी के खतरों का मुकाबला करने के लिए बढ़ाया जाएगा.
क्या कनाडा इसे चाहता है?
मिसाइल प्रणाली बनाने की योजना का अनावरण करते समय ट्रंप ने कहा कि कनाडा ने इसमें शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है, जबकि प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी इसपर तब पुष्टि कर दी जब उन्होंने कहा कि इसपर उच्च स्तरीय वार्ता की गई.
नाटो के सदस्य कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान (NORAD) के माध्यम से महाद्वीपीय रक्षा में भागीदार हैं. लेकिन अब यह योजना ट्रंप द्वारा कनाडा के साथ शुरू किए गए तनाव को और बढ़ाने वाली है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.