IAF Rafale Fighter Jet: भारत के राफेल फाइटर जेट्स भविष्य में और भी बलशाली हो सकते हैं. एयरोस्पेस कंपनी सैफरन ने पेरिस एयर शो 2025 में अपने एक नए हथियार को पेश किया है. यह एक उन्नत स्मार्ट हथियार है, जो भारतीय वायुसेना यानी IAF के राफेल लड़ाकू विमानों की ताकत में और इजाफा करेगा. इस नई हथियार प्रणाली का नाम AASM XLR 1000 है.
लंबी दूरी से सटीक हमले करने वाला वेपन
AASM XLR 1000 की खासियत है कि ज्यादा ऊंचाई पर से बहुत सटीक हमले कर सकता है, जिससे भारतीय वायुसेना की रणनीतिक क्षमता में इजाफा होगा. इसमें GPS और इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) जैसे सिस्टम लगे हुए हैं. इसमें Mk84 बम, कई किलो वारहेड, एक टर्बोजेट इंजन, और डुअल-मोड सीकर (लेजर और इन्फ्रारेड) के साथ एक टर्मिनल गाइडेंस किट शामिल है.
इतनी हो सकती है रेंज
सैफरन ने 2023 के दुबई एयर शो में इस हथियार की बेहतर रेंज की घोषणा की थी. AASM XLR 1000 की रेंज 150-200 किलोमीटर तक हो सकती है, जो इसके मौजूदा 70 किलोमीटर की रेंज से दोगुनी या तिगुनी है.
बंकरों, ढांचों और एयर डिफेंस यूनिट्स पर सटीक हमले करेगा
जब इसे ऊंचाई से छोड़ा जाएगा, तो यह 150-200 किलोमीटर से अधिक दूरी के लक्ष्यों को भेद सकता है. AASM XLR 1000 से लैस होकर राफेल विमान दुश्मन के मजबूत बंकरों, ढांचों और एयर डिफेंस यूनिट्स पर सटीक हमले कर सकेंगे. इसके लिए इन्हें दुश्मन की रक्षा प्रणालियों की रेंज में भी नहीं आना होगा. नतीजतन, पायलट की सुरक्षा बढ़ेगी और मिशन की सफलता की संभावना भी ज्यादा होगी.
सिर्फ फ्रांस में होगा इस्तेमाल
AASM Hammer 250 का इस्तेमाल फ्रांस, मोरक्को, मिस्र, कतर, भारत और क्रोएशिया में किया जा सकता है. जबकि AASM हैमर 1000 केवल फ्रांस की वायुसेना द्वारा राफेल F4.1 विमानों पर इस्तेमाल होगा. UAE 2027 से राफेल F4 प्राप्त करेगा, तब उसे भी ये वेपन मिल सकता है.