trendingNow1zeeHindustan771890
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

नवाज़ शरीफ को पूरी जिंदगी जेल में सड़ाने की साज़िश

पूरा पाकिस्तान जब नवाज़ शरीफ की एक हुंकार पर 'गो नियाजी; के नारे लगा रहा है. ठीक तभी पाकिस्तान में नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो यानी NAB ने नवाज़ पर नया मुकदमा दर्ज करा दिया है.     

नवाज़ शरीफ को पूरी जिंदगी जेल में सड़ाने की साज़िश
  • नवाज के खिलाफ इमरान-बाजवा की साजिश
  • जिंदगी भर जेल भेजने की तैयारी 

नई दिल्ली: नवाज़ शरीफ पर हाई सिक्योरिटी व्हीकल्स की खरीद में सरकारी खजाने को चूना लगाने के नए आरोप लगाए गए हैं. 

19 करोड़ रुपए के घोटाले का मुकदमा
पाकिस्तान की नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो यानी NAB का आरोप है कि पीएम रहते हुए नवाज शरीफ ने 73 गाड़ियों की खरीद के ऑर्डर दिए थे. इस डील में सरकारी खजाने को 19 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ. आरोपों के मुताबिक नवाज़ ने सरकारी गाड़ियों का अवैध इस्तेमाल और खरीद प्रक्रिया में पक्षपात भी किया.

fallback

नया मुकदमा तब दर्ज किया गया है. जब नवाज़ लंदन में हैं और उन्हें वापस देश लाने के लिए इमरान सरकार ने ब्रिटेन से तीसरी बार प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है.

आरोप साबित हुए तो पूरी जिंदगी जेल में बीतेगी
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ के खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त इतनी लंबी हो चुकी है कि अगर कोर्ट ने इन आरोपों पर मुहर लगा दी तो वे पूरी जिंदगी जेल की चक्की पीसते रह जाएंगे. बाहर आने की कोई सूरत ही नहीं होगी.

- जुलाई 2018 में आम चुनाव से ठीक पहले नवाज शरीफ को लंदन के एवनफील्ड प्रॉपर्टी केस में 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इस केस में उनकी बेटी मरियम को 7 साल कैद की सजा और दामाद मोहम्मद सफदर को 1 साल की सजा सुनाई गई थी. बाद में मरियम और सफदर को जमानत मिल गई.

- नवाज के खिलाफ चल और अचल संपत्ति का एक मामला भी इस्लामाबाद की भ्रष्टाचार निरोधक कोर्ट में चल रहा है. 

- नवाज शरीफ को तोशाखाना केस में उन्हें फरार घोषित किया जा चुका है. ये केस भी गाड़ियों की खरीद से जुड़ा है.

fallback

नवाज के खिलाफ पहले से जारी है ग़ैर जमानती वारंट
दिसंबर 2018 में एंटी करप्शन कोर्ट ने अल अज़ीज़िया स्टील मिल्स केस में 7 साल कैद की सजा सुनाई थी. नवाज जेल भेज दिए गए थे. बाद में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें 8 हफ्ते के लिए मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दे दी. इसके बाद इलाज करने लंदन गए नवाज नहीं लौटे. उन्हें अदालत ने बार-बार हाजिर होने का आदेश दिया. लेकिन नवाज नहीं आए. जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया. नवाज इस वक्त लंदन में हैं और वहीं से इमरान की नाक में दम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें--इमरान और बाजवा की खूनी साजिश 

ये भी पढ़ें- कभी भी टूट सकता है पाकिस्तान 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

Read More