trendingNow1zeeHindustan2739606
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

पाकिस्तान की 'रीढ़' हैं ये 3 शहर... इन्हें तबाह कर डाला, तो मुनीर को याद आ जाएगी खाला!

Pakistan Important Cities: पाकिस्तान ने भारत के संभावित जवाबी हमले के डर से अपनी हवाई और जमीनी रक्षा मजबूत करने के कदम उठाए हैं. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर सतर्क हैं. हालांकि, भारत चाहे तो पाक के महज 3 शहरों को टारगेट कर उसकी पूरी हिम्मत तोड़ सकता है. इन तीन प्रमुख शहरों को टारगेट करने से न सिर्फ पाक रणनीतिक तौर पर कमजोर होगा, बल्कि आर्थिक तौर पर भी चरमरा जाएगा.

पाकिस्तान की 'रीढ़' हैं ये 3 शहर... इन्हें तबाह कर डाला, तो मुनीर को याद आ जाएगी खाला!
  • पाकिस्तान के तीन शहर उसकी रीढ़
  • इन्हीं तीनों के दम पर चलता है पूरा देश

Pakistan Important Cities: पाकिस्तान ने अपनी हवाई और जमीनी रक्षा पुख्ता करने के लिए कई कदम उठाए हैं. भारत ने 2019 में पुलवामा हमले का जवाब बालाकोट एयर स्ट्राइक से दिया था. अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी भारत कड़ा जवाब दे सकता है. इसी खौफ के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मीटिंग पर मीटिंग किए जा रहे हैं. पाक आर्मी के चीफ असीम मुनीर भी आर्मी को अलर्ट कर चुके है. लेकिन पाकिस्तान की हिम्मत की हवा निकालने के लिए भारत 3 शहरों को टारगेट कर ले, तो ही पाक का पूरा दम निकल जाएगा. 

पाक ये 3 शहर प्रमुख क्यों?
पाकिस्तान के तीन सबसे प्रमुख शहर हैं, जिन पर भारत ने अटैक किया तो पाक रणनीतिक और आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा. पाक के अहम शहरों में कराची, लाहौर और इस्लामाबाद शामिल हैं. चलिए, समझते हैं कि ये तीन शहर पाकिस्तान की रीढ़ कैसे हैं?

इस्लामाबाद- रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण  
इस्लामाबाद  पाकिस्तान की राजधानी और प्रशासनिक केंद्र है. यहां से सरकार चलती है. यहां संसद और सैन्य नेतृत्व मौजूद हैं, जो देश के लिए अहम फैसले करते हैं.
यहां पर हमला सीधे पाकिस्तान की शासन व्यवस्था को निशाना बनाना होगा, जिससे उसकी नियंत्रण प्रणाली कमजोर हो सकती है.

लाहौर- यहां कई सैन्य ठिकाने  
लाहौर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी है. लाहौर सैन्य दृष्टि से भी अहम है, क्योंकि यहां कई सैन्य ठिकाने और मुख्यालय हैं. भौगोलिक निकटता के कारण यहां हमला करना भारत के लिए आसान हो सकता है. पाकिस्तान की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में सबसे ज्‍यादा योगदान लाहौर का ही है.

कराची- आर्थिक केंद्र 
कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर माना जाता है, ये वहां का आर्थिक केंद्र भी है. पूरे देश की GDP का 20% हिस्सा तो यहीं से आता है. यहां पर पोर्ट ऑफ कराची और पोर्ट कासिम जैसे जरूरी बंदरगाह भी हैं. ये इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. यहां पाक की नौसैनिक उपस्थिति भी महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- चीन की ये सैटेलाइट गलती से भी बंद हुई, तो घंटों में लाहौर जीत लेगी इंडियन आर्मी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More