trendingNow1zeeHindustan2716346
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

भारत 26 राफेल खरीद रहा, PAK पैसों के लिए हाथ फैला रहा! इंडियन नेवी के किस प्लान से घबराया जिन्ना का देश?

India Rafale Marine Deal: भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन जेट्स खरीदने का फैसला किया है, जिसकी डील जल्द फाइनल हो सकती है. इस खबर से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पाकिस्तानी विशेषज्ञ कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान 1 अरब डॉलर के लिए IMF पर निर्भर है, जबकि भारत 7 अरब डॉलर की डील कर रहा है. यह सौदा हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी को चुनौती देगा.

भारत 26 राफेल खरीद रहा, PAK पैसों के लिए हाथ फैला रहा! इंडियन नेवी के किस प्लान से घबराया जिन्ना का देश?
  • पाक IMF के सामने हाथ फैला रहा
  • भारत फ्रांस से राफेल डील कर रहा

India Rafale Marine Deal: भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन जेट्स खरीदने का फैसला किया है. जल्द ही इस डील पर दोनों देशों के बीच एग्रीमेंट साइन हो सकता है. लेकिन डील फाइनल होने से पहले ही पाकिस्तान टेंशन में आ गया है. भारत की सामरिक ताकत को बढ़ता देख जिन्ना के देश में खलबली मच उठी है. इससे पाकिस्तान के नामी एक्सपर्ट्स भी चिंता में आ गए हैं और अपने ही देश को आइना दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. पाक के जियो-पॉलिटिकल एक्सपर्ट कमर चीमा का इस पर बयान आया है.

कमर चीमा- पाक 1-1 अरब डॉलर का मोहताज
कमर चीमा ने एक यूट्यूब वीडियो में पाकिस्तान के खस्ता हालात का जिक्र किया है. चीमा ने कहा है कि पाक 1-1 अरब डॉलर के लिए IMF के सामने हाथ फैला रहा है, जबकि पड़ोसी देश भारत 26 राफेल मरीन जेट्स खरीदने वाला है, जो 7 अरब डॉलर के होंगे. कमर चीमा ने भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का उदाहरण देते हुए पाक को आइना दिखने का काम किया. 

चीमा ने बताई भारत की क्या तैयारी?
- राफेल सौदे के जरिये भारत हिंद महासागर में चीन की मौजूदगी को चुनौती देगा.
- चीन भारत को घेर रहा, इससे निपटने के लिए भारत अपनी नौसेना को मजबूत कर रहा.
- भारत को चीन से जमीनी हमले का डर नहीं, बल्कि ट्रेड रूट पर हमले की चिंता. तभी भारत कर रहा बड़ी तैयारियां.

ट्रेड रूट बचाएगी इंडियन आर्मी
रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत 95% व्यापार हिंद महासागर के जरिये ही होता है. ये भारत के लिए एक अहम व्यापारिक मार्ग है. यदि इर पर चीन अपना प्रभाव बढ़ा लेता है तो भारत के लिए चुनौती पैदा हो सकती है. इसलिए भारतीय नौसेना अब अपने ट्रेड रूट को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएगी. INS Vikrant और INS Vikramaditya सरीखे एयरक्राफ्ट कैरियर से संचालित होने वाले राफेल मरीन दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे. चीन पाक का दोस्त है और भारत का दुश्मन, इसलिए पाकिस्तान भारत की बढ़ती ताकत को पचा नहीं पा रहा.

Read More