India Offer Greece LR-LACM Missile: भारत और ग्रीस के डिफेंस रिलेशन भविष्य में मजबूत होने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. ग्रीक मीडिया के पेंटापोस्टाग्मा और जियोस्ट्रैटिजिका की रिपोर्ट कहती है कि भारत ने ने ग्रीस को अपनी लॉन्ग-रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LR-LACM) देने का ऑफर दिया है. ग्रीस भी इस ऑफर में रुचि दिखा रहा है, क्योंकि उसे तुर्की से निपटना है.
ग्रीक एक्सपर्ट्स को इस मिसाइल पर भरोसा
ग्रीक एक्सपर्ट्स मानते हैं कि LR-LACM मिसाइल ग्रीस को पाकिस्तान के दोस्त तुर्की के खिलाफ रणनीतिक बढ़त दे सकती है. एजियन सागर में दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय जल, हवाई क्षेत्र और ऊर्जा संसाधनों को लेकर तनाव रहता है. 1500 किमी की रेंज वाली यह मिसाइल तुर्की के हवाई अड्डों, रडार ठिकानों और रूसी निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को को निशाना बना सकती है. डिफेन्स एक्सपो (DEFEA) 2025 में भारतीय अधिकारियों ने इस मिसाइल की तुलना अमेरिका के टॉमहॉक और रूस के कैलिबर मिसाइलों से की थी.
LR-LACM मिसाइल के Features
भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित LR-LACM मिसाइल में ये खूबियां हैं-
- LR-LACM सबसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसकी पहली सफल उड़ान 12 नवंबर, 2024 को ओडिशा के चांदीपुर में हुई.
- यह मिसाइल जमीन से 1500 किमी के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.
- समुद्र में नौसेना के जहाजों से यह 1000 किमी तक लक्ष्य भेद सकती है.
- यह पारंपरिक या परमाणु हथियार ले जा सकती है, इसकी सटीकता और स्पीड इसे रडार से बचाती है.
- यह इंडियन नेवी के 30 युद्धपोतों पर पहले से मौजूद यूनिवर्सल वर्टिकल लॉन्च मॉड्यूल (UVLM) के साथ काम कर सकती है.
तुर्की बोला- ये भारत का बदला लेने का तरीका
तुर्की के मीडिया टीआर हबर, ने इस प्रस्ताव को भारत का 'बदला' बताया है. भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन और हथियारों की आपूर्ति की थी, जिससे भारत-तुर्की संबंध खराब हुए. अब तुर्की मीडिया का कहना है कि इसके जवाब में भारत ने ग्रीस के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाया, जो तुर्की का पुराना प्रतिद्वंद्वी है.