trendingNow1zeeHindustan2626326
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

Defense Budget: भारत, चीन या पाकिस्तान... सेना के लिए किसका खजाना बड़ा, पड़ोसियों के मुकाबले भारत कहां खड़ा?

India and Neighbouring Countries Defense Budget: भारत के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रक्षा बजट है. भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान भी अपना रक्षा बजट तेजी से बढ़ा रहे हैं. आइए, जानते हैं कि भारत पड़ोसियों के मुकाबले कहां खड़ा है.

Defense Budget: भारत, चीन या पाकिस्तान... सेना के लिए किसका खजाना बड़ा, पड़ोसियों के मुकाबले भारत कहां खड़ा?
  • भारत का रक्षा बजट 83.6 बिलियन डॉलर
  • ये भारत की GDP का करीब 2.4% है

नई दिल्ली: India and Neighbouring Countries Defense Budget: देश में बजट पेश होने वाला है. इसी में रक्षा यानी सैन्य बजट भी होगा. भारत बीते कुछ सालों से सैन्य बजट में लगातार अच्छी बढ़ोतरी कर रहा है. भारत के पास चौथा सैन्य बजट है. दुनिया में पहले नंबर पर अमेरिका है, जिसके पास सबसे अधिक रक्षा बजट है. लेकिन भारत के पड़ोसियों के पास कितना रक्षा बजट है. आइए, जानते हैं कि देश के पड़ोसी रक्षा पर कितना खर्च करते हैं?

भारत
भारत के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रक्षा बजट है. 2024 में भारत का रक्षा बजट 83.6 बिलियन डॉलर के करीब था. ये भारत की GDP का 2.4% है. इससे पहले 2023 में भारत का रक्षा बजट 78 बिलियन डॉलर के करीब था. भारत का बजट में 2012 से 2022 के बीच औसत 5.6% की सालाना वृद्धि देखी गई. 2024 में भारत के रक्षा बजट में 12.9% की वृद्धि हुई.

चीन
चीन के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट है. 2024 में चीन का रक्षा बजट लगभग 296 बिलियन डॉलर था. यह उसकी GDP का 1.7% है. 2012 से 2022 के बी चीन के रक्षा बजट में औसतन 7.2% की सालाना वृद्धि हुई. 2024 में चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.2% की वृद्धि की. इनका बजट 230 बिलियन डॉलर से बढ़कर 232 बिलियन डॉलर है.

पाकिस्तान
चीन और भारत के मुकाबले पाकिस्तान का रक्षा बजट काफी कम है. 2024 में पाकिस्तान का रक्षा बजट लगभग 10.3 बिलियन डॉलर था, जो भारत और चीन के मुकाबले काफी कम है. 2024 में पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में 17.5% की वृद्धि की थी. इसका बजट 6.15 बिलियन डॉलर से बढ़कर 7.2 बिलियन डॉलर हुआ था.

भारत और चीन के रक्षा बजट में स्थिर वृद्धि
बता दें कि भारत और चीन के बजट में लगातार वृद्धि हो रही है. दोनों देशों में रक्षा बजट में स्थिर वृद्धि देखी जा रही है. लेकिन पाकिस्तान के बजट में स्थिर वृद्धि नहीं है. पाकिस्तान पहले से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, फिर भी वह अपने सैन्य बजट को बढ़ाने की कवायद करता रहता है.

ये भी पढ़ें- Defense Budget: दुनिया के इन 5 देशों में सबसे अधिक डिफेंस बजट, जानें भारत कौनसे नंबर पर?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More