trendingNow1zeeHindustan2752292
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाने वाले 2 किरदार, इनमें से एक तो इंडिया के दामाद जी!

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है, जिसके लिए अमेरिका ने मध्यस्थता की. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 48 घंटे तक भारत और पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों से बातचीत की, माना जा रहा है कि दोनों की कूटनीतिक मेहनत से युद्ध रुका. जेडी वेंस रिश्ते में भारत के दामाद भी हैं, उनकी उषा चिलुकुरी भारतीय मूल की हैं.

भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाने वाले 2 किरदार, इनमें से एक तो इंडिया के दामाद जी!
  • जेडी वेंस भारत के दामाद हैं
  • उनकी पत्नी भारतीय मूल की

India Pakistan Ceasefire News: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है. दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान कर दिया है. इस भयंकर लड़ाई को रोकने के लिए अमेरिका ने मध्यस्थता की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो मजबूत सिपाहसलारों ने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से बात की, 48 घंटे तक वे इधर से उधर वार्ता करते रहे, तब जाकर दोनों देशों के बीच बात बन पाई. ये दो किरदार अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो हैं. दोनों की ही मेहनत और कूटनीतिक कौशल का नतीजा है कि एक भीषण युद्ध रुक गया.

48 घंटे मेहनत की, इन-इनसे बात की
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बीते 48 घंटो में भारत और पाकिस्तान का युद्ध रुकवाने के लिए भरसक प्रयास किए, जो अब सफल हुए हैं. इन दोनों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की. पाकिस्तान में इन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आर्मी चीफ असीम मुनीर, नव नियक्त NSA असीम मलिक से सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की. इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री ने ट्वीट करके दी. साथ ही युद्ध रुकने पर खुशी भी व्यक्त की.

कौन हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस? ( Who is JD Vance)
जेडी वेंस का पूरा नाम जेम्स डेविड वेंस है, उन्होंने 20 जनवरी, 2025 को अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पद संभाला था. वह ओहियो से सीनेटर और 'हिलबिली एलिजी' किताब के लेखक हैं. जेडी वेंस भारत के दामाद हैं, क्योंकि उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय मूल की हैं. उषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश से हैं, उनके दादा IIT मद्रास में प्रोफेसर थे. जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तब जेडी और उषा अपने बच्चों के साथ भारत दौर पर ही थे.

कौन हैं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो? (Who is Marco Rubio)
मार्को रुबियो अमेरिका के विदेश मंत्री हैं. रुबियो फ्लोरिडा के सीनेटर हैं और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं. क्यूबाई-अमेरिकी मूल के रुबियो पहले लैटिनो हैं जो विदेश मंत्री के पद पर पहुंचे. वे चीन, ईरान और क्यूबा के खिलाफ आक्रामक नीतियों के समर्थक हैं, जबकि भारत के साथ मजबूत संबंधों के पक्षधर रहे हैं. रुबियो के विदेश मंत्री रहते हुए भारत-अमेरिका के संबंध और बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

Read More