India Countring Turkey: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में तुर्की ने खुलकर पाक को समर्थन दिया. अब तुर्की को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पहले तो भारतीयों ने अपनी तुर्की ट्रिप्स कैंसिल कर उसकी अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचाई. अब भारत तुर्की को रणनीतिक रूप से घेरने में जुटा हुआ है. इसके लिए भारत ने सीधे तौर पर तुर्की को चुनौती ना देकर ढाई चाल चली है. दो देशों के जरिये भारत तुर्की को सबक सिखाने का काम कर रहा है.
ग्रीस को भारत का क्या ऑफर?
भारत ने तुर्की के दुश्मन ग्रीस को लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LR-LACM) और ब्रह्मोस मिसाइल की पेशकश की है. LR-LACM मिसाइलों की रेंज तो 1000 किमी है, जो तुर्की के प्रमुख शहरों, जैसे- इस्तांबुल (ग्रीस से 880 किमी) को निशाना बना सकती है. यह मिसाइल रडार को चकमा देने और सटीक हमले करने में सक्षम है, जिससे तुर्की की रक्षा प्रणालियों के लिए खतरा बढ़ गया है. DEFEA-25 रक्षा प्रदर्शनी में LR-LACM के प्रदर्शन ने भारत और ग्रीक संबंध को मजबूत किया. ग्रीक मीडिया का मनाना है कि उनके देश को ये मिसाइलें मिल जाएं तो उन्हें तुर्की के खिलाफ सामरिक बढ़त मिलेगी.
साइप्रस के साथ हो सकती है ये डील
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही की साइप्रस यात्रा की. ने दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा दिया है. साइप्रस के तुर्की से 1974 के सैन्य संघर्ष के बाद से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं. भारत ने साइप्रस को लंबी दूरी वाले हथियार Loitering Munitions बेचने की पेशकश कर दी है. इसके अलावा, आर्मेनिया को भारत का आकाश एयर डिफेंस सिस्टम मिला है. यह भी तुर्की के लिए चिंता की बात बनी हुई है.
तुर्की मीडिया को लगा डर
तुर्की की मीडिया इसे भारत का बदला मान रही है. तुर्की अभी से चिंता में पड़ गया है कि ग्रीस और साइप्रस को भारतीय हथियार मिले तो उसकी धाक कम हो जाएगी. भारतीय हथियारों की ताकत तो तुर्की पहले ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देख चुका है.