trendingNow1zeeHindustan2820207
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

भारतीय वायुसेना दुनिया भर के लिए बनी मिसाल, पाकिस्तान को ऐसा पीटा कि बढ़ गया रुतबा!

India Vs Pakistan Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के हालिया संघर्ष में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. रॉयल थाई वायुसेना (RTAF) ने भारतीय वायुसेना (IAF) की रणनीतिक और तकनीकी सफलता की तारीफ की. थाई वायुसेना के डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ फॉर इंटेलिजेंस सोम्मई लीलिथम ने ब्रह्मोस मिसाइल, स्काल्प क्रूज मिसाइल और हारोप ड्रोन की सटीकता की तारीफ की, जिन्होंने पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया.

भारतीय वायुसेना दुनिया भर के लिए बनी मिसाल, पाकिस्तान को ऐसा पीटा कि बढ़ गया रुतबा!
  • भारतीय सेना बनी दुनिया भर के लिए मिसाल
  • पाक को सबक सिखाने से बढ़ा रुतबा

India Vs Pakistan Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्ष में इंडियन मिलिट्री की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा. भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये पाक को सबक सिखाने का काम किया. भारत का ये ऑपरेशन एक मिसाल बन गया है, ये बात रॉयल थाई वायुसेना (RTAF) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कही है. इस बात से मुनीर की सेना को मिर्ची लगना तय है.

रॉयल थाई वायुसेना ने IAF के कसीदे पढ़े
रॉयल थाई वायुसेना ने हाल ही में सम्मेलन आयोजित किया, इसमें मई 2025 में भारत-पाकिस्तान संघर्ष की चर्चा हुई. भारतीय वायुसेना की रणनीतिक और तकनीकी सफलताओं का विश्लेषण हुआ. थाई वायुसेना के डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ फॉर इंटेलिजेंस सोम्मई लीलिथम ने भारतीय वायुसेना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि IAF ने पाकिस्तानी वायुसेना के कई ठिकानों पर गहरे और सटीक हमले किए.

भारत के इन हथियारों ने पाक को धूल चटाई
सोम्मई लीलिथम ने भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, फ्रांसीसी स्काल्प हवाई-लॉन्च क्रूज मिसाइल और इजरायली हारोप ड्रोन का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि इन हथियारों ने सटीक हमले करने में अहम भूमिका निभाई. जबकि दूसरी और, पाकिस्तान का चीनी एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 इन हमलों को रोकने में असफल रहा. इससे चीनी हथियारों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठे.
 
ऑपरेशन सिंदूर की तुलना बालाकोट एयर स्ट्राइक से हुई
रॉयल थाई वायुसेना की और से आयोजित हुए सम्मेलन में ऑपरेशन सिंदूर की तुलना 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक से से भी हुई. कहा गया कि इस बार IAF ने मल्टी-लेवल स्ट्रेटेजी अपनाते हुए मिशन पूरा किया. भारतीय वायुसेना ने पहले डिकॉय विमानों का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी रडार सिस्टम को सक्रिय किया, जिससे उनकी स्थिति का पता चला. इसके बाद हारोप ड्रोन ने इन रडारों को नष्ट कर दिया. इससे सुखोई, मिराज और राफेल जैसे विमानों के लिए रास्ता साफ़ हुआ, 23 मिनट में मिशन पूरा हुआ.

Read More