NYT Report on India attack on Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था. भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर उसे गहरी चोट पहुंचाई. इसकी खतरनाक सच्चाई बयां करती विदेशी मीडिया की एक रिपोर्ट भी सामने आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में चार दिनों तक चले टकराव के दौरान भारत ने बेहद महत्वपूर्ण सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया. भारत ने पाकिस्तान पर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी. ऐसा हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेजरी द्वारा दिखता है.
पांच दशकों से भी अधिक समय में दो परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों के बीच चली ये चार दिनों की तकरार सबसे खतरनाक सैन्य मुठभेड़ के रूप में नोट की गई है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुई झड़प में पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए. साथ ही दोनों ओर मिसाइल अटैक भी हुए. हालांकि, NYT विश्लेषण के अनुसार, भारत के हमले काफी प्रभावी और बेहतर लक्षित थे.
रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारत को तब पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं और हवाई अड्डों को निशाना बनाने के बाद स्पष्ट बढ़त मिल गई, जब दोनों देशों में यह लड़ाई प्रतीकात्मक हमलों और शक्ति प्रदर्शन से बदलकर एक-दूसरे की रक्षा क्षमताओं पर हमले में बदल गई.'
सबसे महत्वपूर्ण हमलों में से एक कराची के निकट भोलारी एयर बेस पर किया गया हमला था, जहां सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों में एयरबेस को स्पष्ट क्षति दिखाई गई थी.
नूर खान एयर बेस सफल हुआ हमला
NYT के अनुसार, इससे भी अधिक बड़ी बात नूर खान एयर बेस पर भारत का सफल हमला था. अखबार ने कहा, 'संभवतः यह भारत द्वारा किया गया सबसे संवेदनशील सैन्य लक्ष्य था.' बता दें कि यह बेस पाकिस्तान के सेना मुख्यालय के निकट है और देश के परमाणु कमांड बुनियादी ढांचे के करीब है.
भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख हवाई अड्डों को भी निशाना बनाया, जिसमें रहीम यार खान और सरगोधा बेस के रनवे सेक्शन भी शामिल हैं. सैटेलाइट इमेज ने साफ तौर पर दिखाया कि किस प्रकार से बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है. 10 मई को पाकिस्तान ने खुद एक नोटिस जारी कर पुष्टि की कि रहीम यार खान रनवे चालू नहीं है.
क्या पाकिस्तान के भी हमले सही साबित हुए?
रिपोर्ट में इसके विपरीत उधमपुर एयरबेस सहित प्रमुख भारतीय ठिकानों पर हमला करने के पाकिस्तान के दावों की पुष्टि सैटेलाइन साक्ष्यों से नहीं हुई. 12 मई की तस्वीरों में साइट पर कोई स्पष्ट क्षति नहीं दिखी, जिससे पाकिस्तान के जवाबी हमलों को बेकार माना जा सकता है. पाकिस्तान ने पंजाब में महत्वपूर्ण आदमपुर एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाने का दावा किया, जिसे भारत ने भी खारिज कर दिया और मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद और भी यह बात स्पष्ट हो गई.
इससे पहले, 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया. यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के ठिकानों को निशाना बनाया. जहां चार दिनों तक चली सैन्य मुठभेड़ के बाद 10 मई को संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बन गई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.